Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Bihar Coronavirus Update : बिहार में मिले 2461 नए Corona पॉजिटिव, 8 जिले में 100 से अधिक हुए संक्रमित

हमें फॉलो करें Bihar Coronavirus Update : बिहार में मिले 2461 नए Corona पॉजिटिव, 8 जिले में 100 से अधिक हुए संक्रमित
, शुक्रवार, 21 अगस्त 2020 (21:16 IST)
पटना। बिहार में पिछले चौबीस घंटे के अंदर कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 2461 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर एक लाख 17 हजार 671 हो गई है। स्वास्थ विभाग ने शुक्रवार को 20 अगस्त को आई जांच रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि पटना में सबसे अधिक 308 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं जिससे यहां संक्रमितों का कुल आंकड़ा 18397 हो गया है।

पिछले 24 घंटे में पटना के बाद सबसे अधिक नए पॉजिटिव मामले मुजफ्फरपुर में मिले हैं जहां 161 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। वहीं पूर्वी चंपारण में 139, मधुबनी में 134, अररिया में 116, नालंदा, कटिहार और सारण में 103-103 लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हुए हैं।

विभाग के अनुसार बेगूसराय में 99, पूर्णिया में 96, पश्चिम चंपारण में 79, सहरसा में 75, भागलपुर में 70, गोपालगंज में 68, गया में 64, रोहतास में 55, समस्तीपुर में 54, किशनगंज में 52, सिवान और सीतामढ़ी में 48 मधेपुरा में 45 लखीसराय में 37, बक्सर में 36, वैशाली में 34, दरभंगा में 33, जहानाबाद में 26, जमुई और भोजपुर में 25-25, बांका, खगड़िया, मुंगेर, नवादा और सुपौल में 23- 23, औरंगाबाद में 18, शेखपुरा में 17 और शिवहर में 14 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत में Corona मृत्यु दर 1.89 प्रतिशत, 55 हजार के करीब पहुंचा मृतकों का आंकड़ा