Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में 25 मरीजों की मौत, ऑक्सीजन लेकर पहुंचा टैंकर

हमें फॉलो करें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में 25 मरीजों की मौत, ऑक्सीजन लेकर पहुंचा टैंकर
, शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021 (10:06 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में गंभीर रूप से बीमार 25 मरीजों की मौत हो गई। इस घटना के कुछ ही देर बाद एक टैंकर ऑक्सीजन लेकर अस्पताल पहुंच गया। ऑक्सीजन पहुंचने के बाद अस्पताल प्रबंधन के साथ ही मरीजों के परिजन ने भी राहत की सांस ली।
 
सर गंगाराम अस्पताल के चिकित्सा निदेशक ने कहा कि अस्पताल में ऑक्सीजन का भंडार अगले दो घंटे और चलेगा। वेंटिलेटर और बीआईपीएपी मशीनें भी प्रभावी रूप से काम नहीं कर रही हैं। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से बीमार अन्य 60 मरीजों की जान भी खतरे में हैं और गंभीर संकट की आशंका है।
 
चिकित्सा निदेशक ने बताया कि अस्पताल के आईसीयू और आपात-चिकित्सा विभाग में गैर-मशीनी तरीके से वेंटिलेशन बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है। चिकित्सा निदेशक के बयान के बाद सरकार सक्रिय हुई और तुरंत अस्पताल को ऑक्सीजन प्रदान की गई। 
दिल्ली के कई निजी अस्पतालों को लगातार चौथे दिन कोविड-19 मरीजों के वास्ते ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ा। ऐसे में कई अस्पतालों ने प्रशासन से मरीजों को अन्य अस्पताल में स्थानांतरित करने का आग्रह किया है। एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि इनमें से कुछ अस्पताल अल्प अवधि के लिए कुछ इंतजाम करने में समर्थ हैं। हालांकि, इस संकट का तत्काल कोई समाधान होता नहीं दिख रहा है।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मराठवाड़ा में कोरोना के 7800 नए मामले, 166 लोगों की मौत