औरंगाबाद। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 7800 नए मामले सामने आए और 166 मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
सभी जिला मुख्यालयों से यूनीवार्ता द्वारा एकत्र किए गए विवरण के मुताबिक क्षेत्र के 8 जिलों में से लातूर सबसे अधिक प्रभावित रहा, जहां संक्रमण के 1269 नए मामले सामने आए और 38 व्यक्तियों की मौत हो गई। इसके बाद नांदेड़ में 1099 नए मामले दर्ज किए गए और 27 व्यक्ति की मौत हुई जबकि औरंगाबाद में 1,458 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई और 24 मरीज अपनी जान गंवा बैठे।
बीड़ में 1145 नए मामले सामने आए और 21 मरीजों की मौत हुई। इसी प्रकार परभणी में 1,220 नए मामले और 19 लोगों की मौत, उस्मानाबाद में 719 नए मामले और 21 मरीजों की मौत, जालना में 551 नए मामले और 10 लोगों की मौत तथा हिंगोली में 339 नए मामले दर्ज किए गए जबकि 6 संक्रमितों की मौत हो गई। (वार्ता)