देश में कोरोना की रफ्तार धीमी होने के बाद स्कूल खुलने लगे हैं। लेकिन लगातार बच्चों की संक्रमित होने की खबरों ने डर को बढ़ा दिया है। तमिलनाडु के तिरुपुर जिले के एक प्राइवेट स्कूल के 25 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
कहीं कोई बच्चा ओमिक्रॉन से संक्रमित तो नहीं है, इसका पता लगाने के लिए जीनोमिक सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे। छात्रों और स्टाफ के परिवार के सदस्यों सहित 300 लोगों के नमूनों की कोविड जांच की जाएगा। 2 छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि बाकी को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
कर्नाटक के हुबली के स्कूल में एक छात्र कोविड पॉजिटिव पाया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि छात्र के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्कूल प्रबंधक ने एहतियातन टेस्ट करवाने की अपील की। हमने अब तक 127 छात्रों का टेस्ट किया है। स्कूल को पूरी तरह से सैनिटाइज करवा दिया गया है।