Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ओडिशा में कोविड 19 के 251 नए मामले, एनडीआरएफ कर्मी सहित कुल 7316 संक्रमित

हमें फॉलो करें ओडिशा में कोविड 19 के 251 नए मामले, एनडीआरएफ कर्मी सहित कुल 7316 संक्रमित
, बुधवार, 1 जुलाई 2020 (15:24 IST)
भुवनेश्वर। ओडिशा में कोविड-19 के 251 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 7,316 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी देते बताया कि संक्रमण के नए मामलों में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) का 1 कर्मी भी शामिल है। गंजाम जिले में कोविड-19 के 52 वर्षीय 1 मरीज की मौत हो गई लेकिन राज्य सरकार ने इसे फेफड़े के कैंसर से हुई मौत बताया है।
विभाग की ओर से जारी एक वक्तव्य में कहा गया कि जानकारी दी जाती है कि गंजाम जिले में कोविड-19 के 52 वर्षीय 1 मरीज की फेफड़े के कैंसर से मौत हो गई। अधिकारी ने कहा कि इससे पहले भी कोरोना वायरस के 7 अन्य मरीजों की मौत हुई थी और उनकी मौत का कारण कोविड-19 नहीं था। राज्य में अब तक कोविड-19 से 25 मौतें हो चुकी हैं।
 
उन्होंने कहा कि गंजाम जिले में सर्वाधिक 14 मौतें हुई हैं तथा खुर्दा में 5, कटक में 4 और बरगढ़ तथा पुरी में 1-1 मौत हुई है। कोविड-19 के 251 नए मामलों में से 208 क्वारंटाइन केंद्रों से सामने आए हैं, जहां विभिन्न राज्यों से लौटकर आए लोगों को रखा गया है।
 
एनडीआरएफ के एक अन्य कर्मी में संक्रमण पाए जाने के बाद आपदा से मुकाबला करने वाले कर्मियों में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 294 हो गई है। राज्य में अभी 2,094 मरीजों का इलाज किया जा रहा है और 5,189 मरीज उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राहुल गांधी ने कहा, कोरोना से लड़ने के लिए सरकार इस समस्या का सामना करे...