Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कानपुर में रैमडिसिविर इन्जैक्शन के 265 वायल बरामद, 3 गिरफ्तार..

Advertiesment
हमें फॉलो करें CoronaVirus

अवनीश कुमार

, शुक्रवार, 16 अप्रैल 2021 (10:42 IST)
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में एसटीएफ ने सैन्य खुफिया विभाग की मदद से गुरुवार शाम किदवई नगर चौराहे से 3 शातिरों को गिरफ्तार किया है गिरफ्तारी के दौरान इनके पास से कोविड 19 में लाइफ सपोर्ट हेतु आवश्यक कोविफार इन्जैक्शन (रैमडिसिविर) के 265 वायल भी बरामद किए हैं।
 
गिरफ्तार किए गए तीनों साथियों से एसटीएफ अभी पूछताछ कर रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि कोविड 19 में लाइफ सपोर्ट हेतु आवश्यक कोविफार इन्जैक्शन (रैमडिसिविर) के 265 वायल यह लोग कहां से लेकर आए। साथ ही अन्य कौन-कौन लोग हैं जो कालाबाजारी के गिरोह में इनके साथ शामिल हैं।
 
कैसे मिली एसटीएफ को सफलता - मिलेट्री इन्टेलीजेन्स व एसटीएफ को जानकारी मिली थी काफी दिनों से कोविड-19 महामारी में लाइफ सपोर्ट हेतु आवश्यक कोविफार इन्जैक्शन की लगातार स्थानीय बाजारों में कमी होने के कारण ड्रग तस्करों के द्वारा उक्त इन्जैक्शन के दामों से काफी उँचे दामों पर बेचे जा रहे है।
 
इसे लेकर एसटीएफ की विभिन्न ने कालाबाजारी को रोकने के लिए एक टीम गठित करी। गठित की गई टीम कालाबाजारी में शामिल लोगों की तलाश कर ही रही थी कि इसी दौरान मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कोविड-19 महामारी में लाइफ सपोर्ट हेतु आवश्यक कोविफार इन्जैक्शन की तस्करी कर उँचे दामों पर बेचने वाले किदवई नगर चौराहे पर किसी को ऊंचे दामों में इन्जैक्शन देने वाले है।

इस सूचना पर निरीक्षक लान सिंह मय टीम बताये स्थान पर पहुंचे जहां कुछ ही देर में 3 व्यक्ति आए जिनके तरफ इशारा करते हुए मुखबिर ने बताया कि यह वही लोग है। इस पर एसटीएफ टीम द्वारा उन तीनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया।
 
एसटीएफ घेराबंदी कर गिरफ्तार किया लिए लोगों में से हरियाणा यमुना नगर निवासी सचिन कुमार‚खाड़े़पुर नौबस्ता निवासी मोहन सोनी व नौबस्ता पशुपति नगर निवासी प्रशांत शुक्ला को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 265 रेमडे़सिवीर इंजेक्शन बरामद किए हैं।
 
पुलिस तीनों को लेकर बाबूपुरवा थाने पहुंची वही जानकारी मिलते ही आलाधिकारी बाबूपुरवा थाने पहुंचे। देर रात तक अधिकारी पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ करते रहे।
 
पूछताछ में एसटीएफ को पता चला है कि गिरफ्तार किए गए मोहन सोनी व प्रशांत शुक्ला मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव है। पकड़े गए लोगों ने पूछताछ में बताया कि उक्त इन्जैक्शन की कीमत 5400/-रुपए है,जिसकी बाजार में काफी कमी है, जिसको यह हम लोग मनमाने दामों में बेचते है।
 
क्या बोले अधिकारी - पूरे मामले को लेकर पुलिस उपायुक्त दक्षिण रवीना त्यागी ने बताया कि एसटीएफ, सैन्य खुफिया विभाग और बाबू पुरवा पुलिस के द्वारा तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है जिनके पास से रैमडेसिविर के 265 वायल बरामद किए गए हैं। जिसकी जानकारी डाक विभाग को दे दी गई है। हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ जारी है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बैंक व एचसीएल टेक के शेयरों में बढ़त से सेंसेक्स 160 अंक चढ़ा, निफ्टी भी 14650 अंक के पास