Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ईरान से लाए गए 289 भारतीय नागरिक, कोरोना के खौफ के बीच सेना के कैंप में बिता रहे हैं खुशनुमा पल

हमें फॉलो करें ईरान से लाए गए 289 भारतीय नागरिक, कोरोना के खौफ के बीच सेना के कैंप में बिता रहे हैं खुशनुमा पल
, मंगलवार, 17 मार्च 2020 (12:16 IST)
जैसलमेर। ईरान से लाए गए 289 भारतीय नागरिक राजस्थान के जैसलमेर में स्थित सेना के स्वास्थ्य केंद्र में खुशनुमा माहौल में समय गुजार रहे हैं।
 
सेना ने उनके मनोरंजन के लिए लिए उच्चस्तरीय सुविधाएं मुहैया कराई हैं। उन्हें एक पल के लिए भी यह एहसास नहीं हो रहा है कि अपने घर से दूर हैं। उनकी सुख-सुविधाओं का पूरा खयाल रखा जा रहा है। वे दिन में यहां फुटबॉल, शतरंज, ताश और बैडमिंटन आदि खेलते नजर आ रहे हैं।
 
हालांकि सैन्याधिकारी लगातार इन्हें कोविड-19 से बचाव के लिए ली जाने वाली सावधानियों के बारे में बता रहे हैं और दिन में कई बार हाथ धुलाने के साथ इनकी जांच भी की जा रही है। यहां पहुंचे नागरिक यहां के वातावरण में ढल चुके हैं। स्वास्थ्य केंद्र में खुशनुमा नजारा देखा गया। ये सभी लोग एकसाथ नमाज अदा करते हैं।
 
उधर पर्यटन की दृष्टि से विख्यात स्वर्णनगरी जैसलमेर में कोरोना वायरस के प्रति सजगता एवं सावधानी के साथ ही जागरूकता बरतने के लिए जिला कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार को जिला कलक्टोरेट सभागार में होटल एवं पर्यटन व्यवसायियों के साथ बैठक की एवं आह्वान किया कि होटल में विदेशी पर्यटकों के आने पर सेल्फ डिक्लरेशन फॉर्म व शी फॉर्म भरवाने के साथ ही उनकी जांच आवश्यक रूप से कराएं।
 
उन्होंने कोरोना वायरस के बचाव के संबंध में होटल व्यवसायियों से आह्वान किया कि वे होटल के सभी कमरों की 1 प्रतिशत सोडियम हाइपो क्लोराइड सॉल्यूशन को पानी में डालकर प्रतिदिन सफाई कराने और स्वच्छता प्रबंधन पर विशेष ध्यान दें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुप्रीम कोर्ट से मिली कमलनाथ सरकार को 24 घंटे की संजीवनी, फ्लोर टेस्ट पर तुरंत आदेश देने से इंकार