Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बिना छुट्टी दोस्त की शादी में जाना 3 पुलिसवालों को पड़ा महंगा, लगानी पड़ी 5 किलोमीटर की दौड़

हमें फॉलो करें बिना छुट्टी दोस्त की शादी में जाना 3 पुलिसवालों को पड़ा महंगा, लगानी पड़ी 5 किलोमीटर की दौड़
, शुक्रवार, 28 मई 2021 (21:11 IST)
लखनऊ। बिना छुट्टी लिए दोस्त की शादी में जाना जनपद के गोमतीनगर पुलिस थाने के 3 पुलिसकर्मियों को महंगा पड़ गया और उन्हें सजा के तौर पर शुक्रवार सुबह-सुबह पांच-पांच किलोमीटर की दौड़ लगानी पड़ी।

पुलिस उप आयुक्त (पूर्व) संजीव सुमन ने बताया कि गोमतीनगर पुलिस थाने में तैनात आरक्षी लक्ष्मी नारायण, अनिल यादव और आशुतोष यादव ने शुक्रवार सुबह पुलिस लाइंस में सुबह छह बजे पांच-पांच किलोमीटर की दौड़ लगाई और यह दौड़ करीब आधे घंटे में पूरी की।

उन्होंने बताया कि बिना अधिकारियों को सूचित किए और बिना छुट्टी लिए यह तीनों पुलिसकर्मी अपने एक साथी पुलिसकर्मी ओमकार पटेल की शादी में शामिल होने 29 अप्रैल को वाराणसी गए थे और एक दिन बाद वापस आ गए थे।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में इस तरह बिना छुट्टी और बिना अधिकारियों की जानकारी के ऐसे गायब हो जाना अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। सुमन के मुताबिक इन लोगों से वापस आने पर जब गायब होने का कारण पूछा गया तो इन लोगों ने साथी पुलिसकर्मी की शादी में वाराणसी जाने की बात कही, जिसकी जांच की गई तो यह बात सही पाई गई।

पुलिस के आला अधिकारियों ने इस पर नाराजगी जताई और सजा के तौर पर इन तीनों को शुक्रवार सुबह पुलिस लाइंस में दौड़ लगाने की सजा दी गई जो इन तीनों ने पूरी कर ली। उन्होंने कहा कि इन तीनों को भविष्य में ऐसे बिना बताए गायब न होने की चेतावनी भी दी गई।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उत्तर प्रदेश में Corona से 159 और मरीजों की मौत, 2402 नए संक्रमित मिले