इंदौर। इंदौर में कोरोनावायरस महामारी का भयावह रूप सामने आ रहा है। मंगलवार को जिले में कोरोना के 319 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। 1 व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई। 48 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। मंगलवार देर रात जारी बुलेटिन के मुताबिक 48 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे।
जिले में उपचारत कोरोना मरीजों की संख्या 820 हो गई है। इंदौर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर जिला क्राइसिस कमेटी की बैठक मंगलवार शाम हुई। बैठक में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों के संबंध में चर्चा की गई।
जनप्रतिनिधियों के सुझाव और कलेक्टर के संकेत के बाद भी शहर में पाबंदियों के संबंधी निर्णय नहीं लिया गया। बैठक में शादियों में मेहमानों की संख्या घटाने, स्कूल-कॉलेज और नाइट कर्फ्यू की समय सीमा के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया गया।