Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Corona India Update : कोरोना के 35,871 नए मामले, 24 घंटे में बढ़े करीब 18,000 एक्टिव केसेस

हमें फॉलो करें Corona India Update : कोरोना के 35,871 नए मामले, 24 घंटे में बढ़े करीब 18,000 एक्टिव केसेस
, गुरुवार, 18 मार्च 2021 (10:53 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामलों के फिर तेजी आई है। बुधवार को 35,871 नए मामले सामने आए, पिछले 24 घंटे के दौरान 18 हजार के करीब सक्रिय मामले। इस बीच देश में अब तक 3 करोड़ 71 लाख 43 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
 
पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामले 17,958 से बढ़े हैं जबकि इसमें बुधवार को 10,974, मंगलवार को 4,170, सोमवार को 8,718, रविवार को 8,522 और शनिवार को 4,785 की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। इस अवधि में कोरोनावायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 172 दर्ज की गई है। बुधवार को यह संख्या 188, मंगलवार को 131, सोमवार को 118, रविवार को 158, शनिवार को 140, शुक्रवार को 117 दर्ज की गई थी।

 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 35,871 नए मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 14 लाख 74 हजार से अधिक हो गई है। पिछले 24 घंटों में 17,741 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,10,63,025 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 17,958 से बढ़ने से 2,52,364 हो गए हैं। इसी अवधि में 172 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,59,216 हो गई है।

 
देश में रिकवरी दर 96.41 और सक्रिय मामलों की दर 2.19 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर अभी 1.38 फीसदी है। महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 13,957 बढ़ने से इनकी संख्या बढ़कर 1,54,036 हो गई है। राज्य में 9,138 मरीज स्वस्थ हुए जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 21,63,391 लाख पहुंच गई है जबकि 84 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 53,080 हो गया है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मराठवाड़ा में बढ़ा कोरोनावायरस का प्रकोप, 24 घंटे में 3,332 नए मामले, 32 की मौत