Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

CoronaVirus Live Updates : बड़ी खबर, कर्नाटक में मणिपाल इंस्टीट्‍यूट के 59 विद्यार्थी कोरोना संक्रमित

Advertiesment
हमें फॉलो करें CoronaVirus Live Updates : बड़ी खबर, कर्नाटक में मणिपाल इंस्टीट्‍यूट के 59 विद्यार्थी कोरोना संक्रमित
, गुरुवार, 18 मार्च 2021 (15:51 IST)
अहमदाबाद। लगातार तेजी से बढ़ रहे कोरोनावायरस के मामलों को देखते हुए देश के कई शहरों में लॉकडाउन, नाइट कर्फ्यू, धारा 144 जैसे सख्‍त कदम उठाए गए हैं। कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी...


03:49 PM, 18th Mar
-कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सुधाकर ने जानकारी दी है कि मणिपाल इंस्टीट्‍यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के 59 विद्यार्थियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस क्षेत्र को कंटेनमेंट झोन घोषित कर दिया है। सभी विद्यार्थियों को आइसोलेट कर दिया गया है तथा उनकी निगरानी की जा रही है। 

02:41 PM, 18th Mar
-पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने नाइट कर्फ्यू का समय रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक किया। 
-लुधियान, जालंधर, पटियाला, मोहाली, अमृतसर, गुरदासपुर, होशियारपुर, कपूरथला और रोपर में बदला गया नाइट कर्फ्यू का समय।
-इन सभी शहरों में सामने आ रहे हैं 100 से ज्यादा मामले।

02:20 PM, 18th Mar
-महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि राज्य मे कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के बढ़ते मामलों के बावजूद घबराने की जरूरत नहीं है।
-टोपे ने कहा कि महाराष्ट्र में आरटीपीसीआर जांच की संख्या अन्य राज्यों की तुलना में ज्यादा है और राज्य मे एक करोड़ 70 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है।
-टोपे ने कहा कि राज्य में 1880 टीकाकरण केन्द्र हैं जहां 33,65,952 लोगों का अभी तक टीकाकरण किया जा चुका है। राज्य में 1.70 करोड़ लोगों को टीका लगाने की आवश्यकता है, जिसके लिए 2.20 करोड़ टीके के खुराक की आवश्यकता है।

11:28 AM, 18th Mar
-महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में कोविड-19 महामारी के तेजी से बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 3,332 नए मामले सामने आए और 32 मरीजों की मौत हो गई।
-मराठवाड़ा के 8 जिलों में से औरंगाबाद सबसे अधिक प्रभावित रहा जहां संक्रमण के 1335 नये मामले सामने आये और 27 लोगों की मौत।
-पालघर के नंदूर में एक आश्रम शाला के 30 बच्चे और शिक्षक कोरोना संक्रमित, स्कूल और होस्टल सील।
-अगले आदेश तक पालघर के सभी स्कूल और कॉलेज बंद।

10:02 AM, 18th Mar
-महाराष्ट्र में कोरोना बेकाबू, संक्रमण के 23,179 नए मामले सामने आए, 84 लोगों की मौत
-नागपुर में फूटा कोरोना बम, एक ही दिन में 2698 नए मामले सामने आए।

09:24 AM, 18th Mar
webdunia
-कोरोना की दूसरी लहर का कहर, 35,871 नए मामले, 172 की मौत
-पिछले 24 घंटों में 17,741 स्वस्थ। 
-अब तक देश में कोरोना के 1,14,74,605 मामले, 1,10,63,025 स्वस्थ, 2,52,364 एक्टिव केसेस और 1,59,216 की मौत।
 

09:22 AM, 18th Mar
-हरियाणा में कोरोना के 555 नए मामले सामने आए, 4 की मौत। राज्य में कोरोना के 3,740 एक्टिव केसेस।

08:32 AM, 18th Mar
-कानपुर जेल में कोरोना का कहर, 10 कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सभी को जेल में बने अस्पताल में भर्ती कराया गया।

08:24 AM, 18th Mar
-कोरोनावायरस से गंभीर रूप से जूझ रहे ब्राजील में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से 2648 लोगों की मौत। 90,303 नए मामले सामने आए।
-अमेरिका में इसके संक्रमण से अब तक 5.37 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। यहां अब तक 2.95 करोड़ से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। 

08:04 AM, 18th Mar
-कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को देखते हुए यूपी के गाजियाबाद में 10 मई तक धारा 144 लागू।
-जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने कहा कि वायरस के प्रसार को रोकने के लिए यह आदेश दिया गया है। कोविड-19 कंटेनमेंट एरिया में लोगों को एकत्र होने की अनुमति नहीं होगी। होली पर भी प्रतिबंध जारी रहेंगे।

08:02 AM, 18th Mar
webdunia
-इंदौर में नाइट कर्फ्यू के पहले दिन नजर आई सख्ती, समय से पहले बंद हुए बाजार
-जगह-जगह वाहन चालकों को रोका जाने लगा, खासकर ऐसे व्यक्तियों को जो मास्क नहीं लगाए हुए थे।
-शहर के हृदयस्थल कहे जाने वाले राजबाड़ा चौक पर वाहनों की आवाजाही तो थी, लेकिन आसपास की दुकानें पूरी तरह बंद थीं।
-कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच इंदौर में बुधवार रात से प्रशासन ने पाबंदियां लागू कर दी हैं।
-इसके तहत सभी बाजार रात 10 बजे बाद पूरी तरह बंद रहेंगे। सिर्फ जरूरी दुकानें इनमें किराना, दवाई दुकानें, दूध डेयरी आदि शामिल हैं, खुली रह सकती हैं। 


08:01 AM, 18th Mar
webdunia
-गुजरात के अहमदाबाद में नाइट कर्फ्यू का समय बढ़ाने के बाद अब प्रशासन ने जिम, स्पोर्ट्स क्लब समेत कई सस्थानों को आज से आगामी आदेश तक बंद कर दिया है। 
-कोरोना को शहर में फैलने से रोकने के लिए एएमसी ने आज से कई सख्त कदम उठाए हैं। जिम, स्पोर्ट्स क्लब, गेमिंग झोन को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिए हैं। रिवर फ्रंट भी आगामी आदेश तक बंद रहेगा। 
-उल्लेखनीय है कि गुजरात में बुधवार को कोविड-19 के 1,122 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,81,173 हो गई।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विदेशी पूंजी की सीमा बढ़ाने वाले बीमा विधेयक को लेकर राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा