नई दिल्ली। कोरोना के संक्रमण के कारण उपजे संकट से निपटने में सहायता के लिए अब तक 339 संसद सदस्य सांसद निधि से 365 करोड़ रुपए की सहायता राशि जारी कर चुके हैं।
राज्यसभा सचिवालय के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि सांसद निधि से केंद्रीय पूल में सहायता राशि देने वालों में उच्च सदन के 74 सांसद शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि सांख्यिकीय एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय ने हाल ही में सांसद निधि का पैसा कोरोना संकट से निपटने के लिए देशव्यापी स्तर पर चल रहे राहत कार्यों में भी देने की अनुमति दी है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने दोनों सदनों के सदस्यों से सांसद निधि से सहायता राशि देने की अपील की थी।
लोकसभा एवं राज्यसभा सचिवालय के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के खिलाफ जंग में सहायता के लिए उच्च सदन के 74 सदस्यों ने 100 करोड़ रुपए और निचले सदन के 265 सदस्यों ने 265 करोड़ रुपए सांसद निधि से सहायता राशि दी है। (भाषा)