Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

तीसरी लहर का खतरा बरकरार, केंद्र ने चेताया, अगले 100 से 125 दिन रहना होगा संभलकर

हमें फॉलो करें तीसरी लहर का खतरा बरकरार, केंद्र ने चेताया, अगले 100 से 125 दिन रहना होगा संभलकर
, शुक्रवार, 16 जुलाई 2021 (18:25 IST)
नई दिल्ली, केंद्र ने कोरोना वायरस महामारी पर फिर से देशवासियों को सतर्क रहने को कहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि आने वाले 100-125 दिन काफी अहम रहने वाले हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों को कोरोना-संबंधी नियमों का पालन करने का आग्रह किया है। केंद्र ने कहा कि हाल के दिनों में देश में कोरोना के मामले में कमी की दर धीमी हुई है और इसे संभावित तीसरी लहर के आने की चेतावनी के तौर पर लेने की जरूरत है।

नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा, 'कोरोना की तीसरी लहर की बात इसलिए हो रही है, क्योंकि अभी हर्ड इम्युनिटी पर नहीं पहुंचे हैं। बड़ी आबादी को संक्रमण का खतरा बरकरार है। हम संक्रमण के रास्ते हर्ड इम्युनिटी तक नहीं पहुंचना चाहते। केस कम होने की रफ्तार धीमी हो गई है। हालात खराब न हो इसलिए कोविड-संबंधी व्यवहार बेहद जरूरी है'

उन्होंने कहा कि सौ- सवा सौ दिन बेहद अहम हैं, इसलिए सबको सतर्क रहना होगा और जिम्मेदारी निभानी होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Modi Tea Stall: कभी मोदी जहां बेचा करते थे चाय, बतौर पीएम आज उसी स्‍टेशन का किया उद्घाटन