मंगलुरु। कर्नाटक के नर्सिंग कॉलेज में पढ़ने वाले पड़ोसी राज्य केरल के 40 विद्यार्थियों के कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमित पाए जाने के बाद अधिकारियों ने बुधवार को एहतियात के तौर पर यहां उनके कॉलेज को सील कर दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने इसकी जानकारी दी।
केरल की सीमा से सटे कर्नाटक के तटीय दक्षिण कन्नड़ जिले के उल्लाल स्थित आलिया इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग को सील करने का निर्देश नगर पालिका ने दिया।
नगर निगम आयुक्त रायप्पा ने बताया कि कॉलेज में पढ़ने वाले केरल के 40 विद्यार्थी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए जिसके बाद जिला स्वास्थ्य अधिकारी, नोडल अधिकारी ने खुद कॉलेज का दौरा कर आदेश जारी किया।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र को सील कर अन्य विद्यार्थियों को संक्रमितों से पृथक कर दिया गया है। रायप्पा ने आगे कहा कि एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया गया है और लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।(भाषा)