Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पुणे जिले में Covid 19 के एक दिन में 4093 नए मामले, 85 मरीजों की मौत

हमें फॉलो करें पुणे जिले में Covid 19 के एक दिन में 4093 नए मामले, 85 मरीजों की मौत
, शनिवार, 19 सितम्बर 2020 (11:26 IST)
पुणे। महाराष्ट्र के पुणे जिले में 1 दिन में कोविड-19 के 4,093 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 2,44,516 हो गए। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। ये नए मामले शुक्रवार को सामने आए।उन्होंने बताया कि 85 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,536 हो गई।
ALSO READ: IPL 2020 में खिलाड़ियों के लिए कोरोना से भी बड़ी मुश्किल क्या है?
अधिकारियों ने कहा कि संक्रमण के 4,093 नए मामलों में से 1,893 मरीज पुणे नगर निगम (पीएमसी) क्षेत्र में मिले। पुणे नगर निगम क्षेत्र में अब तक कुल 1,27,423 मामले सामने आए हैं। अधिकारी ने कहा कि पिंपरी-चिंचवाड़ में संक्रमण के 843 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमण के मामले 68,493 हो गए हैं। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों, सिविल अस्पताल और पुणे छावनी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में संक्रमण के मामले बढ़कर 47,654 हो गए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोना के मरीज लाख पार,फिर भी स्कूल खुलने को तैयार,सोमवार से खुलेंगे कक्षा 9 से 12 वीं तक के स्कूल