Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Friday, 11 April 2025
webdunia

ब्राजील में 464 और Corona संक्रमितों की मौत, संक्रमण के 20,503 नए मामले सामने आए

Advertiesment
हमें फॉलो करें corona infection
, सोमवार, 2 अगस्त 2021 (10:47 IST)
मुख्‍य बिंदु
  • ब्राजील में 464 और Corona संक्रमितों की मौत
  • 5.50 लाख से अधिक लोगों की मौत
  • अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है ब्राजील
रियो डी जनेरियो। ब्राजील में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 20,503 नए मामले सामने आए, वहीं 464 और मरीजों की मौत हो गई। ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1 करोड़ 99 लाख 38 हजार 358 हो गया तथा इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 5 लाख 56 हजार 834 हो गई है।

webdunia
 
मंत्रालय ने कहा है कि देश कोरोना महामारी की नई लहर का सामना कर रहा है और इससे अस्पतालों के समक्ष मरीजों के उपचार को लेकर मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। ब्राजील में अब तक 14.20 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड वैक्सीन की कम से कम 1 डोज दिया गया है जबकि 4.14 करोड़ से ज्यादा लोग इसके पूरे डोज ले चुके हैं। कोरोना संक्रमण के मामलों में ब्राजील विश्व में अमेरिका और भारत के बाद तीसरे तथा मृतकों की संख्या के हिसाब से अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

16वें दिन स्थिर रही पेट्रोल-डीजल की कीमतें, जानिए 4 महानगरों में क्या रहे भाव