Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

UP के गोंडा में मिले 5 और पॉजिटिव, झांसी में Corona से पहली मौत

हमें फॉलो करें UP के गोंडा में मिले 5 और पॉजिटिव, झांसी में Corona से पहली मौत
, मंगलवार, 5 मई 2020 (13:18 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में गोंडा के हलधरमऊ इलाके के रहने वाले 5 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने से जिले में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है, जबकि झांसी में कोरोना संक्रमण से पहली मौत की खबर है। 
 
गोंडा के जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल ने मंगलवार को बताया कि सोमवार की देर रात आई रिपोर्ट में 5 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। उन्होंने बताया कि सभी मरीज जिले के हलधरमऊ क्षेत्र के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि ये सभी मरीज जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थे। मरीजों के गांव में सभी परिवारों को होम क्वारंटाइन रहने की सलाह दी जा रही है।
 
झांसी में कोरोना संक्रमित की मौत : राज्य के के झांसी में कोरोना से संक्रामित पहले मरीज की आज मौत हो गई। जिला अधिकारी आन्द्रा वामसी ने बताया कि पूर्व पार्षद किशोर घोष बापी के भाई एवं सैंयर गेट निवासी माधव घोष (63) की रात करीब डेढ़ बजे मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान हो गई है। घोष को डायबिटीज, आर्थराइटिस व प्रोन टू इम्यूनो सप्रेशन स्टेरॉयड आदि बीमारियां थीं।
 
वहीं, जिला प्रशासन द्वारा सोमवार को कराई गई 26 सेंपलों की जांच में सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। एक मरीज की मौत के बाद अब 14 में से 13 मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं। इनमें से सबसे पहली महिला मरीज का दूसरा कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है।
 
कुशीनगर में पहला पॉजिटिव : प्रदेश के कुशीनगर में पहला कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि कुशीनगर कोरोना पॉजिटिव जिलों की सूची में शामिल हो गया है। उन्होंने बताया कि कानपुर से 5 दि पहले यहां बेलवनिया, ढांढा खुर्द, हाटा में आई एक किशोरी की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। उन्होंने बताया कि किशोरी 5 दिन पहले कानपुर से घर आई थी। 
 
बुलंदशहर में मिला एक और पॉजिटिव : बुलंदशहर में एक और मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने से जिले में इस रोग से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 59 हो गई है, राहत की बात यह है कि इनमें से 23 मरीज ठीक होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिए हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. केएन तिवारी ने बताया कि सोमवार देर रात सैफई लैब से 116 टेस्ट की रिपोर्ट मिली है, जिसमें एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। वह शिकारपुर के मोहल्ला ढोरी का रहने वाला है उसका एक दोस्त कोरोना पॉजिटिव मिला था जिसका इलाज चल रहा है।
 
दूसरी ओर, बुलंदशहर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पहासू थाना क्षेत्र के बनेल गांव की एक मस्जिद में लॉकडाउन के नियमों का पालन न करते हुए 5 से अधिक लोगों द्वारा तरावी नमाज़ अदा की जा रही थी।  जांच करने पर तथ्य सही पाए गए। वकील खां, शब्बीर खान तथा सलीम समेत 11 लोगों के विरुद्ध लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईआईटी कानपुर के साथ जन सुरक्षा के लिए हुआ बीडीएल का करार, अब मिलकर बनाएंगे सस्ते वेंटिलेटर