Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Indore Corona Update: इंदौर में तेजी से पैर पसारता कोरोना, 584 नए मरीज, संक्रमण दर 13% के करीब

हमें फॉलो करें Indore Corona Update: इंदौर में तेजी से पैर पसारता कोरोना, 584 नए मरीज, संक्रमण दर 13% के करीब
, गुरुवार, 25 मार्च 2021 (08:43 IST)
इंदौर। इंदौर में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है। हर दिन इसमें इजाफा होता जा रहा है। बुधवार को 584 नए मरीज मिले और 2 लोगों की मृत्यु हो गई। यह अभी तक का कोरोना का तीसरा बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 22 नवंबर 2020 को 586 और 1 दिसंबर 2020 को 595 मरीज 1 दिन में सामने आए थे।
 
बुधवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक कुल 4,519 संदिग्धों की जांच में हर 7वां मामला संक्रमित मिला। इससे संक्रमण की दर 13 प्रतिशत के करीब पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक 9 लाख 4 हजार 178 सैंपलों की जांच की जा चुकी है तथा इनमें से 65 हजार 957 मरीज संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना से अब तक 949 मरीजों की मौत हो चुकी है। बुधवार को 299 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। विभिन्न अस्पतालों में अभी 2,523 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। बीते मंगलवार को 477 मरीज मिले थे।

webdunia
 
लॉकडाउन नहीं : इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि हमार पास अस्पतालों में पर्याप्त बिस्तर खाली हैं तथा शहर में अभी लॉकडाउन लगाए जाने की स्थिति नहीं है। रोज 30 से 50 मरीज अस्पतालों में जा रहे हैं तथा मरीजों को लेकर डिस्चार्ज पॉलिसी भी बनी हुई है। संक्रमण को रोकने के लिए हम और कुछ प्रतिबंध लगाएंगे। टोटल लॉकडाउन या औद्योगिक इकाइयों को बंद करने जैसे कदम हम नहीं उठाएंगे। उन्होंने लोगों से जागरूकता बरतने की अपील की है तथा मास्क पहनने, सोशल‍ डिस्टेंसिंग व सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की अपील की है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोना वैक्सीन के निर्यात पर सरकार का बड़ा फैसला, घरेलू मांग पूरी करने पर ध्यान