Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ओडिशा में 59 प्रतिशत लोगों को नहीं मिली कोविड की बूस्टर डोज

Advertiesment
हमें फॉलो करें ओडिशा में 59 प्रतिशत लोगों को नहीं मिली कोविड की बूस्टर डोज
, मंगलवार, 27 दिसंबर 2022 (11:23 IST)
भुवनेश्वर। ओडिशा में करीब 59 प्रतिशत योग्य आबादी ने अभी तक कोविड-19 रोधी टीके की बूस्टर खुराक नहीं ली है। राज्य सरकार ने टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए केंद्र से टीकों की आपूर्ति करने का अनुरोध किया है। पिछले 2 महीने से यहां हर दिन कोविड-19 के करीब 10 नए मामले आ रहे हैं। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति पर आज समीक्षा बैठक कर सकते हैं।
 
परिवार कल्याण निदेशक बिजय पाणिग्रही ने कहा, 'राज्य में 3.25 करोड़ योग्य आबादी में से केवल 41 प्रतिशत ने ही एहतियाती खुराक ली है। बाकी के 59 प्रतिशत लोगों को जल्द से जल्द निशुल्क खुराक दी जानी चाहिए।'
 
टीकाकरण के लिए नोडल अधिकारी पाणिग्रही ने कहा कि ओडिशा में 28 नवंबर के बाद से राज्य प्रायोजित कोई टीकाकरण अभियान नहीं चलाया गया। हालांकि, निजी अस्पतालों में टीके की खुराक दी जा रही है।
 
इस बीच, राज्य के मंत्री एस आर दास ने कहा कि कोविड-19 संबंधी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 10वीं और 12वीं की कक्षाओं के लिए अगले साल की बोर्ड परीक्षाएं कराने की व्यवस्था की जा रही है। दास ने छात्रों से कक्षाओं में मास्क लगाने और सामाजिक दूरी के नियम का पालन करने की अपील की। (भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Mock Drill : कोरोना की आहट सुनते ही यूपी अलर्ट, मॉक ड्रिल से जाना कितने तैयार हैं हम?