Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Thursday, 10 April 2025
webdunia

बंगाल में Corona के 623 नए मामले, रिकवरी दर 97 फीसदी के करीब

Advertiesment
हमें फॉलो करें Coronavirus
, शनिवार, 16 जनवरी 2021 (09:20 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस के 623 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या शुक्रवार को 5.64 लाख के पार पहुंच चुकी है लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 96.94 फीसदी पहुंच गई है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 5,64,098 हो गई है। इस दौरान 656 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 5,46,849 हो गई है। राज्य में इसी अवधि में 16 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 10,026 पहुंच गया है।
 
सूत्रों के मुताबिक इस दौरान सक्रिय मामलों में 49 की और कमी होने से इन मामलों की संख्या घटकर 7,223 रह गई है। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के मामले में बंगाल पूरे देश में 8वें स्थान पर है जबकि कोरोना मृतकों के मामले में बंगाल अब पूरे देश में 5वें स्थान पर पहुंच गया है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live Updates : आज से दुनिया के सबसे बड़े कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत, पहले दिन 3 लाख को खुराक