Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Corona virus : ओडिशा में सामने आए 48 नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 672

Advertiesment
हमें फॉलो करें Corona virus : ओडिशा में सामने आए 48 नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 672
, शुक्रवार, 15 मई 2020 (12:24 IST)
भुवनेश्वर। ओडिशा में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 48 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 672 हो गई। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
गंजाम और बालासोर में 12-12, पुरी में 10, भद्रक में 6, नयागढ़ में 3, जाजपुर में 2 और कटक, सुंदरगढ़ एवं देवगढ़ जिलों में 1-1 नया मामला सामने आया है। अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को जिन लोगों के संक्रमित होने का पता चला है, वे अस्थायी क्वारंटाइन चिकित्सकीय केंद्रों में रह रहे थे और 1 व्यक्ति घर में क्वारंटाइन में रह रहा था। ये लोग हाल में ओडिशा लौटे थे। इनमें से अधिकतर लोग गुजरात, पश्चिम बंगाल, दिल्ली और महाराष्ट्र से लौटे हैं।
 
ओडिशा के 30 जिलों में से 21 जिलों में संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सूत्रों ने बताया कि अभी तक 81,919 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 4,769 नमूनों की जांच गुरुवार को हुई।
राज्य में संक्रमण ने 48 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 672 हो गई है। इनमें से 511 मरीजों का अभी उपचार चल रहा है और 158 लोग संक्रमणमुक्त हो गए हैं। इसके अलावा 3 मरीजों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।
 
राज्य में गंजाम में संक्रमण के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं। गंजाम में 264 मामले, बालासोर में 102, जाजपुर में 90, खुर्दा में 53, भद्रक में 46, सुंदरगढ़ में 26, केंद्रपाड़ा में 22, अंगुल में 15 और पुरी में 14 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा मयूरभंग में 9, जगतसिंहपुर में 5 और नयागढ़, क्योंझर, कटक एवं बौध जिलों में 4-4 मामले सामने आए हैं। बोलांगीर, देवगढ़, कालाहांडी और झारसुगुड़ा में 2-2 और कोरापुट एवं ढेंकनाल में 1-1 मामला सामने आया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बछड़े के लिए किसान ने जिंदगी लगाई दांव पर...