Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मराठवाड़ा में कोरोना के 6738 नए मामले, 168 लोगों की मौत, लातूर सर्वाधिक प्रभावित

हमें फॉलो करें मराठवाड़ा में कोरोना के 6738 नए मामले, 168 लोगों की मौत, लातूर सर्वाधिक प्रभावित
, शुक्रवार, 7 मई 2021 (09:26 IST)
औरंगाबाद। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 6,738 नए मामले सामने आए और 168 मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सभी जिला मुख्यालयों से यूनीवार्ता द्वारा एकत्र किए गए विवरण के मुताबिक क्षेत्र के 8 जिलों में से लातूर सबसे अधिक प्रभावित रहा, जहां संक्रमण के 1,439 नए मामले सामने आए और 37 व्यक्तियों की मौत हो गई।

webdunia
 
इसके बाद बीड़ में 1,437 नए मामले दर्ज किए गए और 29 व्यक्तियों की मौत हुई जबकि औरंगाबाद में 946 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई और 26 मरीज अपनी जान गंवा बैठे। उस्मानाबाद में 813 नए मामले सामने आए और 24 मरीजों की मौत हुई। इसी प्रकार परभणी में 659 नए मामले और 24 लोगों की मौत, नांदेड़ में 661 नए मामले और 17 मरीजों की मौत, हिंगोली में 128 नए मामले और 7 लोगों की मौत तथा जालना में 908 नए मामले दर्ज किए गए जबकि 6 संक्रमितों की मौत हो गई। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather Alert: एनसीआर और यूपी में धूलभरी आंधी की आशंका, कुछ राज्यों में बारिश के आसार