बेंगलुरु। कर्नाटक में कोरोनावायरस संक्रमण से 101 और मरीजों की मौत के बाद प्रदेश में इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या रविवार को 8,000 के आंकड़े को पार कर गई। साथ ही संक्रमण के 8,191 नए मामले भी सामने आए। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग ने बयान जारी कर बताया कि रविवार को 8,611 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।राज्य में संक्रमण के अब तक कुल 5,19,537 मामले सामने आए हैं। बयान में कहा गया है कि प्रदेश में 98,403 मरीजों का इलाज चल रहा है जिसमें से 811 गहन चिकित्सा इकाई में हैं। बेंगलुरु शहरी जिले में रविवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 3,322 नए मामले सामने आए जबकि 32 लोगों की मौत हो गई।
शहर में अब तक 1,94,760 मामले सामने आए हैं और 2,657 संक्रमितों की मौत हो चुकी है तथा 41,754 का इलाज चल रहा है। इसमें कहा गया है कि यहां अब तक कुल 1,50,348 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है और इनमें से 2,970 को रविवार को छुट्टी दी गई।
बयान में कहा गया है कि मरने वालों में से अधिकतर को श्वसन की समस्या थी अथवा इनफ्लुएंजा टाइप की बीमारी थी। विभाग ने बताया है कि 5.09 लाख लोग अभी घरों में क्वारंटाइन में हैं। (भाषा)