Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंदौर में Corona virus के 8 नए मामले सामने आए, कुल मौतें 52

हमें फॉलो करें इंदौर में Corona virus के 8 नए मामले सामने आए, कुल मौतें 52
, बुधवार, 22 अप्रैल 2020 (00:03 IST)
इंदौर। लॉकडाउन की सख्ती और सोशल डिस्टेंस का ही नतीजा है कि इंदौर में घातक कोरोना वायरस के नए मामलों में गिरावट आती जा रही है। मंगलवार के दिन 8 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया ने रात 11 बजे के आखिरी मेडिकल बुलेटिन में दी।
 
डॉ. जड़िया ने बताया कि आज 8 मरीजों में कोरोना संक्रमण पॉजिटिव पाया गया। 21 अप्रैल की रात तक इंदौर जिले में कुल 4094 कोरोना सैंपल लिए जा चुके थे, जिसमें से कुल 923 पॉजिटिव सैंपल हैं। इंदौर में अब तक कुल मौतों का आंकड़ा 52 है जबकि 72 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 
 
उन्होंने बताया कि मंगलवार को मनोरमा राजे टीबी अस्पताल से 1 मरीज को डिस्चार्ज किया गया। इंदौर जिले में उपचाररत कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 799 है। 
 
डॉ. जड़िया के अनुसार नवीन ऑटोमैटिक (RNA) Extraction मशीन के Installation की प्रक्रिया दिनभर चलती रही, जिसके कारण शेष रिपोर्ट्‍स देर रात आने की संभावना है।
 
केवल दो ही परिस्थितियों में जिले से बाहर जाने की अनुमति : इसी बीच इंदौर के कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी मनीष सिंह ने बताया है कि इन्दौर जिले से केवल 2 परिस्थितियों में ही बाहर जाने की अनुमति होगी।
 
1. इंदौर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती ऐसे मरीज जिनकी अस्पताल से छुट्टी की जा रही है, उन्हें जांच उपरांत जिले से बाहर जाने की अनुमति दी जाएगी। 
 
2. किसी की मृत्यु की दशा में जिसमें अस्थि विसर्जन भी शामिल है, मृतक के निकटतम परिजन को ही बाहर जाने की अनुमति दी जाएगी। 
webdunia
मनीष सिंह ने स्पष्ट किया है कि यह अनुमतियां ऑनलाइन आवेदन करने पर ऑनलाइन ही प्रदान की जाएंगी। चूंकि जिले में कर्फ्यू प्रभावशील है, इसलिए कोई भी व्यक्ति बाहर नहीं आ सकता। इसलिए यह ऑनलाइन व्यवस्था की गई है। आवेदक को कलेक्टर कार्यालय या अन्यत्र आने की आवश्यकता नहीं होगी। 

वर्तमान में कोविड वायरस संक्रमण की स्थिति को देखते हुए यह आदेश 25 अप्रैल तक के लिए जारी किया गया है। इसके बाद आवश्यकता अनुसार विचार करने के उपरांत पुनः व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। आवेदक गण https://mapit.gov.in/covid-19 पोर्टल पर अपना आवेदन दे सकते हैं। आवेदक को इसी पोर्टल पर ऑनलाइन ई-पास प्राप्त हो जाएगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कच्चे तेल के दाम गिरने से भारत में सस्ता नहीं होगा पेट्रोल-डीजल