Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Corona virus : संक्रमण से बचने के लिए किस तापमान पर चलाएं AC, सरकार ने जारी की गाइड लाइन

हमें फॉलो करें Corona virus : संक्रमण से बचने के लिए किस तापमान पर चलाएं AC, सरकार ने जारी की गाइड लाइन
, रविवार, 26 अप्रैल 2020 (20:59 IST)
कोरोना वायरस के संकट के बीच तेज गर्मी का मौसम शुरू हो गया है। गर्मी से राहत के लिए घरों में एयर कंडीशनर (AC) का इस्तेमाल भी शुरू कर दिया है। कोरोनो महामारी के बीच घर में लगे एयर कंडीशनर प्रयोग के संबंध में गाइड लाइन जारी की गई है।
 
AC चलाते समय गाइड लाइन की बातों का ध्यान रखना बेहद आवश्यक है। यह गाइड लाइन इंडियन सोसायटी ऑफ हीटिंग रेफ्रिजरेटिंग एंड एयर कंडीशनर इंजीनियर्स ने बनाई है। इसे केंद्रीय लोक निर्माण विभाग ने जारी किया है। 
 
एसी चलाते समय रखें विशेष ध्यान : विशेषज्ञ संक्रमण के इस दौर में एसी के सतर्कता से इस्तेमाल की सलाह दे रहे हैं। सरकार का कहना है कि कोविड-19 महामारी के बीच घर में लगे AC का तापमान 24-30 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच होना चाहिए। सरकार ने कहा है कि ह्यूमिडिटी (नमी) की मात्रा 40-70 प्रतिशत के बीच होनी चाहिए। एसी चलाते समय तापमान के अलावा कई दूसरी बातों का ध्यान रखना भी बेहद आवश्यक है। एसी चलाते समय पंखा भी चलाएं, ताकि कमरे में हवा की गति बनी रहे।
webdunia
डेजर्ट कूलर में सावधानियां : डेजर्ट कूलर में एयर फिल्टर लगाना बेहतर रहेगा ताकि धूल और अन्य तरह की गंदगी अंदर न आए। कूलर टैंक की नियमित तौर पर सफाई करते रहे और रसायनों के इस्तेमाल से सेनेटाइज भी करें तो बेहतर है।
 
कर्मिशियल सेक्टर के लिए सलाह : कमर्शियल और इंडस्ट्रियल सेक्टर के लिए गाइड लाइन में बताया गया है कि अगर लंबे समय से एसी का इस्तेमाल नहीं किया गया है तो पहले इसकी सर्विसिंग करवा लें। लंबे समय से प्रयोग न होने वाले एसी में फंगस का खतरा भी हो सकता है। इसके अतिरिक्त उस जगह पर ज्यादा से ज्यादा वेंटिलेशन होना चाहिए ताकि ताजी हवा का सकारात्मक दबाव बना रहे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona महामारी से जंग के बीच भारत पर मंडराया एक और खतरा