Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आग़ाज़ नई ज़िंदगी का : इंदौर में दोहरी खुशी मिलने से भावुक हुई फरहा खान

हमें फॉलो करें आग़ाज़ नई ज़िंदगी का : इंदौर में दोहरी खुशी मिलने से भावुक हुई फरहा खान
, रविवार, 26 अप्रैल 2020 (19:28 IST)
इंदौर। इंदौर के अरबिंदो अस्पताल से रविवार को डिस्चार्ज हुई फरहा खान दोहरी खुशी के साथ अपने घर पहुंची। जहां एक ओर उसे अपने स्वस्थ होने की खुशी थी, तो वहीं दूसरी ओर उसे कोरोना के इलाज के दौरान ही जन्म लिए बच्चे की खुशी भी थी। 
 
फरहा खान ने अपनी मार्मिक भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि मेरी ऐसी तिमारदारी हुई है कि आज घर जाते हुए मुझे बहुत बुरा लग रहा है। फरहा खान को कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर अरबिंदो अस्पताल में भर्ती किया गया। 
 
फरहा खान गर्भवती थी, लिहाजा ऐसे समय में इसका उपचार चुनौती भरा हो गया था। जच्चा-बच्चा दोनों के जीवन के लिए खतरा था। चिकित्सकों ने बखूबी इलाज किया। फरहा खान को सर्जरी से 10 दिन पहले बच्चा हुआ, जिसने उसकी झोली खुशियों से भर दी। 
 
स्वस्थ होने के पश्चात घर लौटते समय उसका कहना था कि अस्पताल में मेरा और बच्चे का बहुत अच्छे से ध्यान रखा गया। जांच के लिए भी मुझे इधर-उधर नहीं जाना पड़ता था। सोनोग्राफी मशीन भी मेरे बेड तक ही आ जाती थी। यहां कोई परेशानी नहीं हुई। डॉक्टर और स्टॉफ नियमित रूप से चेकअप करते थे। 
webdunia
फरहा के अनुसार जब मैं अस्पताल में थी तो मुझ घर की याद आती है लेकिन अब मैं घर में रहूंगी, तब मुझे बरबस मेरी देखभाल करने वालों की याद आएगी। मैं आज दोहरी खुशी के साथ घर लौट रही हूं। रविवार को अरबिंदो अस्पताल फरहा को उसी तरह बिदाई दी गई, जैसे कि मायके से बिदा होने पर किसी बेटी को बिदाई दी जाती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona Live Update : स्पेन में कोरोना से रोज मरने वालों की संख्या में कमी