Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोरोना वायरस : कनिका कपूर ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- लोगों को गलत जानकारी दी गई...

हमें फॉलो करें कोरोना वायरस : कनिका कपूर ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- लोगों को गलत जानकारी दी गई...
, रविवार, 26 अप्रैल 2020 (19:03 IST)
बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर पिछले दिनों कोरोना वायरस का शिकार हो गई थीं। अब वह इस वायरस को हराकर अपने घर में क्वारंटाइन में रह रहीं हैं। कनिका पिछले महीने लंदन से लौटने के बाद कई पार्टियों में शामिल हुईं थी जिसके बाद उनमे कोरोना संक्रमण पाया गया था। तब से कनिका पर जानकारी छिपाने और जानबूझकर कोरोना फ़ैलाने का आरोप लग रहा था।

 
अब कनिका कपूर ने इस मामले पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी सफाई दी है। कनिका ने इंस्टाग्राम पर अपनी सफाई में लिखा, मुझे पता है कि मेरे बारे में कई कहानियां बनाई गई हैं। कुछ तो इस वजह से और ज़्यादा बढ़ी क्योंकि मैं अब तक चुप थी। मैं इसलिए चुप नहीं थी क्योंकि मैं गलत थी बल्कि मुझे पता था लोगों को गलत जानकारी दी गई है। 
मैं बस इंतज़ार कर रही थी कि लोग खुद सच को समझें। मैं अपने परिवार, दोस्तों और सपोटर्स को बहुत धन्यवाद देती हूं जिन्होंने ऐसे वक़्त में मुझे समझा। लेकिन अब मैं आपको सही बातें बताना चाहूंगी। मैं इस वक़्त लखनऊ में अपने माता-पिता के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हूं। यूके से आने के बाद मैं जितने भी लोगों के संपर्क में आई, उनमें Covid 19 का कोई भी लक्षण नहीं देखा गया था बल्कि सबकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी। 
 
मैं 10 मार्च को यूके से वापस मुंबई आई थी और मुझे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर जांचा भी गया था। उस समय ऐसी कोई एडवाइजरी नहीं थी, 18 मार्च को यूके में एडवाइजरी आई थी, जिसमें लिखा था कि खुद को क्वारंटीन करें। मुझे बीमारी का खुद में कोई लक्षण नहीं दिखा, इसलिए मैंने खुद को क्वारंटीन नहीं किया।
 
कनिका ने आगे कहा, मैं फिर अपने परिवार से मिलने 11 मार्च को लखनऊ गई। डोमेस्टिक फ्लाइट्स के दौरान कोई स्क्रीनिंग नहीं थी। 14-15 मार्च को मैंने दोस्तों के साथ लंच और डिनर किया। मैंने कोई पार्टी नहीं होस्ट की थी।
 
बता दें कि कनिका कपूर बीते 9 मार्च को लंदन से मुंबई लौटी थीं, इसके दो दिन बाद वह लखनऊ आईं और कई पार्टियों में भी शामिल हुईं। कनिका कपूर की लापरवाही को लेकर उत्तर प्रदेश में उन पर कई एफआईआर भी दर्ज की गई है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रामायण : जब रामानंद सागर ने जामवंत को जड़ दिया था थप्पड़, ये थी वजह