Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लॉकडाउन की वजह से ऑस्ट्रेलिया में फंसी यह टीवी एक्ट्रेस, शेयरिंग अपार्टमेंट में रहने को मजबूर

Advertiesment
हमें फॉलो करें लॉकडाउन की वजह से ऑस्ट्रेलिया में फंसी यह टीवी एक्ट्रेस, शेयरिंग अपार्टमेंट में रहने को मजबूर
, रविवार, 26 अप्रैल 2020 (15:44 IST)
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगभग पूरी दुनिया में लॉकडाउन कर दिया गया है। इस वजह से सभी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स पर भी पूरी तरह बैन लगा दिया गया है, जिसके कारण जो जहां है वहीं रहने को मजबूर है। इस लॉकडाउन के कारण टीवी सीरियल संजीवनी 2 की एक्ट्रेस चांदनी भगनानी ऑस्ट्रेलिया में फंस गई हैं।

 
खबरों के अनुसार चांदनी एक प्रोजेक्ट के सिलसिले में लॉकडाउन से पहले ऑस्ट्रेलिया गई हुई थीं। इसके बाद वह पिछले एक महीने से वहीं पर फंसी हुई हैं। उन्हें काम पूरा करके लौटना था, लेकिन तभी लॉकडाउन की घोषणा हो गई। 
चांदनी ने बताया कि वह एक होटल में ठहरी हुई थीं। लॉकडाउन तीन मई तक आगे बढ़ने के बाद वह मेलबर्न में तीन और भारतीय लड़कियों के साथ एक अपार्टमेंट किराए पर लिया था। 
 
webdunia
चांदनी ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया काफी महंगा है। चाहे रहना हो, खाना हो या फिर ट्रैवल। ऐसे में मुझे मेरी सेविंग का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। हालांकि, में शेयरिंग अपार्टमेंट में रह रही हूं तो काफी सहज है। मेरे आस-पास दो लड़कियां हैं जिससे मैं इस मुश्किल वक्त में बात कर सकती हूं।'
 
उन्होंने कि वह टिकट बुक करने वाली थीं, लेकिन सारी फ्लाइट्स भर गई थीं। इसके अलावा मुझे लगा कि ट्रैवल करना सेफ नहीं है।' मुझे लगता है कि ये लॉकडाउन जून तक बढ़ सकता है।
 
बता दें कि चांदनी ने अपने करियर की शुरुआत साल 2001 में आए टीवी सीरियल 'कोई अपना सा' से की थी। इसके अलावा वह एकता कपूर के शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी में भी काम कर चुकी हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रामायण से पहले भी साथ काम कर चुके हैं लक्ष्मण और सीता, सुनील लहरी ने शेयर की तस्वीर