Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमिताभ बच्चन के कमरे में घुसा चमगादड़, बोले- कोरोना पीछा छोड़ ही नहीं रहा

Advertiesment
हमें फॉलो करें अमिताभ बच्चन के कमरे में घुसा चमगादड़, बोले- कोरोना पीछा छोड़ ही नहीं रहा
, रविवार, 26 अप्रैल 2020 (14:25 IST)
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वो लगातार लोगों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु जागरूक कर रहे हैं। लेकिन हाल ही में अमिताभ बच्चन ने एक ऐसा ट्वीट किया है, जो वाकई हैरान करने वाला है।

दरअसल, अमिताभ बच्चन के बंगले जलसा में उनके कमरे में एक चमगादड़ घुस आया। जिसे देख एक्टर की हालत खराब हो गई। इस बात की जानकारी देते हुए अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा, 'जूरी के देवियों और सज्जनों, इस घंटे की सबसे बड़ी ब्रेकिंग न्यूज, क्या आप विश्वास करेंगे। जलसा में एक चमगादड़ मेरे कमरे में घुस आया। तीसरे फ्लोर पर मेरे कमरे में। बड़ी मुश्किल से उसे बाहर निकाला, कोरोना पीछा छोड़ ही नहीं रहा।'
 
अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट पर लोग खूब रिएक्ट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बिग बी अक्सर ट्विटर पर कुछ ना कुछ पोस्ट करते रहते हैं। कुछ दिन पहले ही अमिताभ ने एक पोस्ट कर कोरोना वॉरियर्स का आभार जताया था।
वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन जल्द ही फिल्म चेहरे, झुंड, ब्रह्मास्त्र और गुलाबो-सिताबो में नजर आने वाले हैं। वे इन दिनों कोरोना वायरस के कारण सेल्फ आइसोलेशन में हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लॉकडाउन में करण जौहर ने शेयर की मजेदार सेल्फी़, पहचानना मुश्किल