Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोरोना के बाद अब महंगाई की मार, डीजल में तेजी के बाद अब 20-25 फीसदी महंगा होगा मालभाड़ा

ट्रक ऑपरेटर एवं ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने दिए संकेत

हमें फॉलो करें कोरोना के बाद अब महंगाई की मार, डीजल में तेजी के बाद अब 20-25 फीसदी महंगा होगा मालभाड़ा
webdunia

विकास सिंह

, गुरुवार, 25 जून 2020 (19:30 IST)
भोपाल। देश के इतिहास में डीजल के दाम पहली बार 80 रुपए के पार पहुंचने के बाद अब लोगों पर महंगाई की बड़ी मार पड़ने जा रही है। डीजल की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद अब ट्रक ऑपरेटर मालाभाड़े में बड़ा इजाफा करने जा रहे है इसका सीधा असर आम जनता पर पड़ेगा।

देश में पहली से ही कोरोना की मार झेल रहे लोगों पर अब महंगाई की चौतरफा मार पड़ेगी। ट्रक ऑपरेटर एंव ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सीएल मुकाती कहते हैं कि अब हमारे पास माल भाड़ा बढ़ाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। 
webdunia

डीजल की कीमतों को लेकर ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन ने शुक्रवार को अपनी बैठक बुलाई है और इसमें मालाभाड़े में 20 से 25 फीसदी बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव पास किया जाएगा। वेबदुनिया से बातचीत सीएल मुकाती कहते हैं कि पहले से ही लॉकडाउन के कारण ट्रांसपोर्ट कारोबार दम तोड़ रहा है वहीं अब डीजल के दामों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के बाद अब खर्चा निकालना भी मुश्किल हो रहा है। 
मालभाड़े में इजाफे का सीधा आम जनता की जेब पर पड़ेगा और पहले से कोरोना के चलते आर्थिक संकट से जूझ रहे लोगों के लिए ये एक बड़े झटके से कम नहीं होगा। डीजल के दाम बढ़ने का असर अब बाजार में रोजमर्रा की वस्तुएं पर भी दिखने लगा है। फल,सब्जी और अनाज के दाम अचानक से थोक और खुदरा बाजार में बढ़ गए है।  
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुबई में 3 वाणिज्यिक परिसरों में आग लगी, कोई हताहत नहीं