Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कर्मचारी के संक्रमित होने के बाद एयर इंडिया का मु्ख्यालय 2 दिन के लिए बंद

हमें फॉलो करें कर्मचारी के संक्रमित होने के बाद एयर इंडिया का मु्ख्यालय 2 दिन के लिए बंद
, मंगलवार, 12 मई 2020 (12:25 IST)
नई दिल्ली। एयर इंडिया के एक कर्मचारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद एयरलाइन ने दिल्ली में अपना मुख्यालय 2 दिनों के लिए बंद कर दिया है ताकि इमारत को संक्रमणमुक्त करने का कार्य हो सके। एक अधिकारी ने बताया कि एयरलाइन कार्यालय को मंगलवार और बुधवार के लिए बंद कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि कर्मचारी गुरुद्वारा रकाबगंज मार्ग पर स्थित इमारत में कार्यरत हैं और सोमवार शाम में उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई। सरकार द्वारा संचालित एयर इंडिया ही सिर्फ वंदे भारत अभियान के लिए काम कर रही है। इस अभियान के तहत एयलाइन 7 से 14 मई के बीच 12 देशों में फंसे 15,000 भारतीय नागरिकों को स्वदेश ला रही है। भारत में 70,000 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और 2,290 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona Live Updates : रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, लॉकडाउन 4 पर कर सकते हैं बात