Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शर्मनाक, एंबुलेंस चालक ने 6 किलोमीटर दूर अस्पताल पहुंचाने के लिए कोविड-19 मरीजों से मांगे 9,200 रुपए

हमें फॉलो करें शर्मनाक, एंबुलेंस चालक ने 6 किलोमीटर दूर अस्पताल पहुंचाने के लिए कोविड-19 मरीजों से मांगे 9,200 रुपए
, रविवार, 26 जुलाई 2020 (09:52 IST)
कोलकाता। एक शमर्नाक घटनाक्रम में एक एंबुलेंस चालक ने कोविड-19 से ग्रसित दो बच्चों और उनकी मां को अपने वाहन से कथित तौर पर उतरने के लिए मजबूर कर दिया क्योंकि वे शहर के 2 अस्पतालों के बीच की 6 किलोमीटर की दूरी के लिए मांगे जा रहे हद से ज्यादा पैसे नहीं दे सकते थे। हालांकि, लड़कों के पिता ने बताया कि चिकित्सकों के हस्तक्षेप के बाद, चालक 2,000 रुपए पर माना।

दो भाई- जिनमें से एक 9 महीने का और दूसरा साढ़े 9 साल का है- दोनों का इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ (आईसीएच) में इलाज चल रहा था और शुक्रवार को दोनों में कोविड-19 की पुष्टि हुई थी जिसके बाद उनके पिता ने उन्हें सरकारी अस्पताल में ले जाने के लिए एंबुलेंस बुलाने की कोशिश की।

बच्चों के पिता ने आरोप लगाया कि चालक ने उन्हें पार्क सर्कस स्थित आईसीएच से कॉलेज स्ट्रीट इलाके में स्थित कोलकाता मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल ले जाने के लिए 9,200 रुपए मांगे।

हुगली जिले के रहने वाले इस शख्स ने कहा, ‘एंबुलेंस चालक ने मेरे बेटों को केएमसीएच ले जाने के लिए 9,200 रुपये मांगे जो इस अस्पताल से महज छह किलोमीटर दूर है। मैंने उसे बताया कि मैं इतना पैसा नहीं दे पाऊंगा और उससे गुहार लगाता रहा लेकिन उसने एक न सुनी।‘

उसने बताया, ‘उलटे, चालक ने मेरे छोटे बेटे से ऑक्सीजन सपोर्ट हटा लिया और बच्चों एवं उनकी मां को उतरने पर मजबूर किया।‘

शख्स ने कहा, ‘मैं आईसीएच के डॉक्टरों का शुक्रगुजार हूं। उनकी वजह से मेरे बच्चे बेहतर इलाज के लिए केएमसीएच पहुंच पाए।‘ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोविड-19 : ब्रिटेन ने स्पेन को सुरक्षित देशों की सूची से हटाया, जारी किया अलर्ट