Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंदौर में Corona virus का कहर जारी, 149 नए मामले, प्रशासन-व्यापारी आमने-सामने

हमें फॉलो करें इंदौर में Corona virus का कहर जारी, 149 नए मामले, प्रशासन-व्यापारी आमने-सामने
, रविवार, 26 जुलाई 2020 (01:05 IST)
इंदौर। जिले में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार को 149 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए। एक मरीज की कोरोनावायरस से मौत हो गई। इस बीच प्रशासन के लेफ्ट-राइट दुकान खोलने के फॉर्मूले के विरोध में मध्यक्षेत्र के व्यापारी सामने आ गए। व्यापारियों ने सोमवार से दुकानें खोलने का ऐलान कर दिया।

प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूर्णिमा गाडरिया के अनुसार 1603 सेंपल जांच के लिए भेजे गए। इसमें 149 पॉजिटिव पाए गए। शनिवार को कोरोनावायरस से एक मरीज की मौत हो गई। अब तक कोरोना से 304 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि शहर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6858 हो चुकी है। वहीं दूसरी ओर 57 मरीजों को कोरोनावायरस से स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है।
webdunia

प्रशासन के लेफ्ट-राइट दुकानें खोलने के फैसले का मध्यक्षेत्र के व्यापारियों ने विरोध करते हुए सोमवार से दोनों ओर की दुकानें खोलने का ऐलान कर दिया। सीतलामाता बाजार, शक्कर बाजार, सांठा बाजार, मारोठिया बाजार, बोहरा बाजार, खजूरी बाजार, राजबाड़ा, पिपली बाजार, बर्तन बाजार, नलिया बाखल, इतवारिया बाजार एवं मल्हारगंज के व्यापारियों का कहना था कि प्रशासन उनके साथ अन्याय कर रहा है। सभी व्यापारियों ने लामबंद होकर कहा कि इस फैसले के खिलाफ सोमवार को दुकानें खोली जाएंगी, चाहे उन्हें गिरफ्तार क्यों न कर लिया जाए।
webdunia

व्यापारियों का कहना था कि आगामी दिनों में बड़े त्योहार आने वाले हैं। इसमें उनका सालभर का व्यापार हो जाता है, ऐसे में प्रशासन को दुकानें खोलने की अनुमति देनी चाहिए।

व्यापारियों का कहना था कि कुछ क्षेत्रों में तो पूरी तरह संक्रमण दिखाई देने के बाद भी उनके चारों ओर के बाजार सोमवार से पूरी तरह से खोले जा रहे हैं। ऐसे में मध्यक्षेत्र के साथ ऐसा क्यों किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन कुछ गाइडलाइन और समझाइश देकर बाजार खोलने की अनुमति देता है तो वे उसका पूरी तरह पालन करेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शरजील इमाम पर लगा देशद्रोह का आरोप, CAA विरोध प्रदर्शन में भड़काए दंगे