Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमेरिका में 20 लाख से अधिक बच्चे Corona से संक्रमित, 14 दिन में 22 फीसदी बढ़ी संख्‍या

हमें फॉलो करें अमेरिका में 20 लाख से अधिक बच्चे Corona से संक्रमित, 14 दिन में 22 फीसदी बढ़ी संख्‍या
, बुधवार, 30 दिसंबर 2020 (10:31 IST)
वॉशिंगटन। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) से विश्व में सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक 20 लाख से अधिक बच्चे संक्रमित हो चुके हैं। देश में 12 नवंबर तक दस लाख बच्चे कोरोना की चपेट में थे, जिसके बाद 10 से 24 दिसंबर के बीच यह संख्या 22 प्रतिशत बढ़ गई।

अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स और चिल्ड्रन हॉस्पिटल एसोसिएशन की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, 179,000 बच्चे तो केवल पिछले सप्ताह कोरोनावायरस से संक्रमित हुए हैं। देश में 12 नवंबर तक दस लाख बच्चे कोरोना की चपेट में थे, जिसके बाद 10 से 24 दिसंबर के बीच यह संख्या 22 प्रतिशत बढ़ गई।

अमेरिका में कोरोना के अब तक जितने भी मामले सामने आए हैं, उसमें से 12.4 प्रतिशत मामले बच्चों में पाए गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, देश में हर एक लाख बच्चों में से 2858 बच्चे कोरोना से संक्रमित पाए जा रहे हैं। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 92 लाख के पार पहुंच गई है, जबकि 3,34,830 लोगों की मौत हुई है।(वार्ता) |

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राहुल गांधी अहम मौक़ों पर अक्सर विदेश क्यों चले जाते हैं?