Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमेरिकियों को सलाह, अब कभी मत मिलाना हाथ

हमें फॉलो करें अमेरिकियों को सलाह, अब कभी मत मिलाना हाथ
, गुरुवार, 9 अप्रैल 2020 (17:54 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ एंथनी फौची ने कहा है कि अमेरिकियों को फिर से कभी हाथ नहीं मिलाना चाहिए। उन्होंने इस बात को रेखांकित किया कि इस आदत से न केवल कोरोना वायरस के प्रसार को रोका जा सकेगा बल्कि देश में इन्फ्लूएंजा के मामलों में कमी आएगी।
 
फौची, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इंफेक्शियस डिसीज के निदेशक हैं और कोरोना वायरस पर व्हाइट हाउस टास्क फोर्स के प्रमुख सदस्य हैं। फौची ने कहा कि हाथ धोना लोगों की दिनचर्या में शामिल होना बेहद जरूरी है।
 
फौची ने एक साक्षात्कार में वॉल स्ट्रीट जर्नल को बताया कि मुझे नहीं लगता कि हमें कभी भी हाथ मिलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह न केवल कोरोना वायरस बीमारी को रोकने के लिए अच्छा होगा, बल्कि यह संभवतः इस देश में इन्फ्लुएंजा के मामलों को भी कम करेगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वुहान में जिंदगी पटरी पर लौटने के बावजूद भय बरकरार, मेन स्ट्रीट पर युवकों की लाश...