नई दिल्ली। गृहमंत्री अमित शाह को हल्के बुखार के बाद एक बार फिर एम्स में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर रणदीप गुलेरिया की अगुवाई में डॉक्टर्स की टीम उनके हालात पर नजर बनाए हुए हैं।
बताया जा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह को देर रात करीब 2 बजे एम्स में भर्ती कराया गया है। वे पूरी तरह स्वस्थ है और अस्पताल से ही काम करेंगे।
एम्स ने एक बयान जारी कर कहा कि गृह मंत्री अमित शाह को कोरोना वायरस के बाद की देखभाल (पोस्ट कोविड केयर) के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है। वो ठीक हैं और अस्पताल से अपना काम कर रहे हैं।
अमित शाह 2 अगस्त को कोरोना संक्रमित पाए गए थे, 14 अगस्त को ही उनकी कोरोना रिपार्ट निगेटिव आई थी।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का ट्वीट, गृहमंत्री अमित शाह जी के अस्वस्थ होने का समाचार मिला। मैं प्रार्थना करता हूं कि आप जल्दी ही पूरी तरह स्वस्थ हों और देश की सेवा में पुनः पुरानी ऊर्जा के साथ जुट जाएं। मेरी और देश की शुभकामनाएं आपके साथ हैं।