Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कोरोनावायरस Live Updates : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता कोरोनावायरस से संक्रमित

Advertiesment
हमें फॉलो करें कोरोनावायरस Live Updates :  झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता कोरोनावायरस से संक्रमित
, मंगलवार, 18 अगस्त 2020 (22:25 IST)
नई दिल्ली। देश में कोविड-19 के एक दिन में 55,079 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 27,02,743 हो गई। वहीं, संक्रमण से 876 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 51,797 हो गई। कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी...


12:33 AM, 19th Aug
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मंगलवार को कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं। वह फिलहाल खुद ही होम क्वारंटाइन में चले गए हैं। गुप्ता ने मंगलवार रात अपने ट्वीट में बताया कि मैंने आज अपनी कोरोना जांच करवाई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कुछ दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं उनसे अनुरोध है कि अपनी जांच करवा लें। आप सभी से अनुरोध है घर पर रहें, सुरक्षित रहें। इससे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगलवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में भी शामिल हुए थे जिसमें उनके साथ राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख बैठे थे। बड़ी बात यह है कि स्वास्थ्य मंत्री को कोरोना के पूरे लक्षण भी थे, लेकिन उन्होंने पूरी सावधानी नहीं बरती जिसके चलते राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत पूरे मंत्रिमंडल के क्वारंटाइन में जाने की स्थिति बन गई है।

10:37 PM, 18th Aug
पश्चिम बंगाल में मंगलवार को कोविड-19 के 3,175 नए मामले सामने आए। यह राज्य में किसी एक दिन का सर्वोच्च स्तर है।

10:36 PM, 18th Aug
गुजरात में मंगलवार को कोविड-19 के 1,126 नये मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80,942 हो गई। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी।
 

10:34 PM, 18th Aug
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के दो और कर्मियों की कोविड-19 संक्रमण से मौत हो गई। इस तरह देश में सबसे बड़े अर्द्धसैन्य बल में महामारी से मरने वाले कर्मियों की संख्या 28 हो गई है।

10:31 PM, 18th Aug
उत्तरप्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अतुल गर्ग के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। मंत्री ने मंगलवार को खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को उनका आरटीपीसीआर टेस्ट हुआ था जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन सोमवार रात नौ बजे रैपिड एंटीजन टेस्ट में उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई। गाजियाबाद से विधायक 63 वर्षीय गर्ग ने आग्रह किया है कि जो लोग 16 से 18 अगस्त के बीच उनके संपर्क में आए हैं वे सभी एहतियात के तौर पर अपना-अपना जांच कराएं।

10:28 PM, 18th Aug
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 11,119 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,15,477 हो गई है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के 422 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 20,687 तक पहुंच गई है। अधिकारी ने बताया कि 9,356 रोगियों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 4,37,870 हो गई है। उन्होंने बताया कि राज्य में अब भी 1,56,608 लोग वायरस से संक्रमित हैं।

10:28 PM, 18th Aug
कर्नाटक में मंगलवार को कोविड-19 के 7,665 नए मामले सामने आए वहीं 139 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,40,948 हो गई। मृतकों की संख्या बढ़कर 4,201 हो गई है।

03:25 PM, 18th Aug
-महाराष्ट्र में पिछले चौबीस घंटे में पुलिस विभाग के कम से कम 112 कर्मियों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है और कोविड-19 से दो कर्मियों की मौत हो गई है।

02:38 PM, 18th Aug
-कोविड-19 के चलते महाराष्ट्र में वार्षिक गणपति महोत्सव से पहले भगवान गणेश की प्रतिमा बनाने वाले कारीगरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इन मुश्किलों में कच्चा माल मिलने में कठिनाई और चार फुट से ऊंची मूर्ति पर प्रतिबंध शामिल हैं।

02:10 PM, 18th Aug
-कोरोनावायरस संक्रमण के इलाज के दौरान भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी की हालत स्थिर बनी हुई है।
-संसद के ऊपरी सदन में प्रदेश की नुमाइंदगी करने वाले 48 वर्षीय भाजपा नेता का निजी क्षेत्र के एक स्थानीय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

02:09 PM, 18th Aug
-राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 897 हो गई है वहीं राज्य में 694 नए संक्रमित मिले हैं।
-राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 63,324 हो गई जिनमें से 14462 रोगी उपचाराधीन हैं।

01:18 PM, 18th Aug
-उत्तर प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण राज्य मंत्री अतुल गर्ग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

01:14 PM, 18th Aug
-मिजोरम में मंगलवार को कोविड-19 के 26 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 815 हो गई। 

12:24 PM, 18th Aug
-ओडिशा में कोविड-19 के 2,239 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 64,533 हो गए। वहीं, 9 और लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 362 हो गई।

11:08 AM, 18th Aug
-भारत में नवंबर-दिसंबर में होने वाली एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनिशप को कोविड-19 महामारी से जुड़ी स्थिति के कारण अगले साल के लिए स्थगित कर दिया गया है। मुक्केबाजी महासंघ के महासचिव जय कोवली ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
-कोरोनावायरस महामारी से जुड़ी स्थिति के कारण अमेरिकी टेनिस संघ (यूएसटीए) ने 12 अक्टूबर तक सभी राष्ट्रीय जूनियर प्रतियोगिताएं रद्द कर दी हैं।

11:04 AM, 18th Aug
-बताया जा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह को देर रात करीब 2 बजे एम्स में भर्ती कराया गया है।
-डॉक्टर रणदीप गुलेरिया की अगुवाई में डॉक्टर्स की टीम उनके हालात पर नजर बनाए हुए हैं।
-अमित शाह 2 अगस्त को कोरोना संक्रमित पाए गए थे, 14 अगस्त को ही उनकी कोरोना रिपार्ट निगेटिव आई थी।
-मध्यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का ट्वीट, गृहमंत्री अमित शाह जी के अस्वस्थ होने का समाचार मिला। मैं प्रार्थना करता हूं कि आप जल्दी ही पूरी तरह स्वस्थ हों और देश की सेवा में पुनः पुरानी ऊर्जा के साथ जुट जाएं। मेरी और देश की शुभकामनाएं आपके साथ हैं।

10:58 AM, 18th Aug
webdunia
-हल्के बुखार के बाद गृहमंत्री अमित शाह AIIMS में भर्ती, हाल में ही कोरोना से हुए थे ठीक

10:42 AM, 18th Aug
-उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में मंगलवार सुबह तक कोविड-19 के 61 नए मामले सामने आए जिसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 6500 को पार कर गई।
-पिछले 24 घंटे में कोरोना के 88 मरीजों का सफल उपचार हुआ और उन्हें छुट्टी दी गई।

09:41 AM, 18th Aug
-देश में कोविड-19 के 55,079 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 27,02,742 हुए। वहीं 876 और लोगों की जान जाने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 51,797 हुई।
-अभी कोविड-19 के 6,73,166 मरीजों का इलाज जारी है और 19,77,779 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
-कोरोना से स्वस्थ होने की दर 72.51% हुई। डेथ रेट भी घटकर 1.92% हुआ। 

09:20 AM, 18th Aug
-ICMR के अनुसार, देश में 17 अगस्त तक 3,09,41,264 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से सोमवार को ही 8,99,864 नमूनों की जांच हुई।

08:54 AM, 18th Aug
-दिल्ली में जुलाई की तुलना में अगस्त में कोविड-19 की कम जांच हुई। सरकार का कहना है कि संक्रमण के मामले घटने के कारण जांच भी घटी है।

08:38 AM, 18th Aug
-कोविड-19 महामारी के मद्देनजर, उत्तर प्रदेश सरकार ने 29,650 करोड़ रुपए की जेवर हवाईअड्डा परियोजना के लिए उसके डेवलपर के साथ एक प्रमुख समझौते पर हस्ताक्षर करने की तारीख सोमवार को एक बार फिर टाल दी।

08:17 AM, 18th Aug
-लद्दाख के कारगिल में प्रशासन ने कहा कि मौजूदा कोविड-19 स्थिति के मद्देनजर मुहर्रम पर कोई कार्यक्रम और जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
-हालांकि, जिला विकास आयुक्त बसीर-उल-हक चौधरी ने कहा कि इमाम बरास खुला रहेगा और इसमें केवल एक ही व्यक्ति होगा जो 'नोहा, मर्सिया और उपदेश' का पाठ करेगा, जिसका प्रसारण लाउडस्पीकर के माध्यम से अन्य लोगों के लिए होगा।
 

08:02 AM, 18th Aug
कोरोनावायरस से शेर-भालू हुए खुशहाल, इंसान बेहाल

07:59 AM, 18th Aug
-बेंगलुरू में स्थित बायोकॉन लिमिटेड की कार्यकारी अध्यक्ष किरण मजूमदार-शॉ कोविड-19 से संक्रमित।

07:59 AM, 18th Aug
-राकांपा प्रमुख शरद पवार के दक्षिण मुंबई आवास के कर्मियों और उनके अन्य कर्मियों सहित 9 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

WHO का बड़ा बयान, अब युवाओं से फैल रहा है कोरोना, दुनिया में 10 प्रतिशत से भी कम लोगों में कोविड-19 के खिलाफ एंटीबॉडी