अमरावती। आंध्रप्रदेश सरकार उठाकर ले जाने योग्य 'मल्टी-फीड ऑक्सीजन मैनीफोल्ड' (मॉम) खरीदने के लिए आगे आई है। इससे कोरोना वायरस के रोगियों को ऑक्सीजन की आपूर्ति की किसी भी आपात जरूरत को पूरा करने में मदद मिलेगी। इस उपकरण को विशाखापट्टनम में नौसेना के कर्मियों ने विकसित किया है।
शुरुआत में नौसेना ने आंध्रप्रदेश को कुछ 'मॉम' निशुल्क देने की पेशकश की थी। 'नैवल डॉकयार्ड विशाखापट्टनम' (एनडीवी) के कर्मियों ने इस नवोन्मेषी 'पोर्टेबल मल्टी-फीड ऑक्सीजन मैनीफोल्ड' को डिजाइन किया है।
पूर्वी नौसेना कमान के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह एक अनूठा उपकरण है। इस उपकरण के जरिए एक वक्त में 6 लोगों को ऑक्सीजन दी जा सकती है। इसके जरिए मौजूदा सीमित संसाधनों के साथ कोरोना वायरस के मरीजों की बड़ी संख्या का इलाज करने में मदद मिल सकती है।
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार भी इस उपकरण में दिलचस्पी दिखा रही है और केंद्र सरकार के अधिकारी एनडीवी के अफसरों से इसके निर्माण और इस्तेमाल के बारे में जानकारी ले रहे हैं।
आंध्रप्रदेश उद्योग विभाग में विशेष सचिव रजत भार्गव मेडिकल और स्वास्थ्य महकमे की 'मॉम' खरीदने में मदद कर रहे हैं, क्योंकि राज्य में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। विशाखापट्टनम जिला प्रशासन ने 'मॉम' उपकरण को खरीदने के लिए एनडीवी से संपर्क किया है। (भाषा)