Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोरोना का असर, नहीं होगी पुलित्जर पुरस्कारों की घोषणा

हमें फॉलो करें कोरोना का असर, नहीं होगी पुलित्जर पुरस्कारों की घोषणा

भाषा

, बुधवार, 8 अप्रैल 2020 (08:57 IST)
न्यूयॉर्क। पुलित्जर पुरस्कार बोर्ड इस साल के विजेताओं की घोषणा को स्थगित करेगा, क्योंकि बोर्ड के कुछ सदस्य वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप की खबरें करने में व्यस्त हैं। संगठन ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
 
बोर्ड ने कहा कि पत्रकारिता और कला के क्षेत्र में प्रदान किए जाने वाले पुलित्जर पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा 20 अप्रैल से 4 मई तक के लिए स्थगित कर दी जाएगी। 
 
पुलित्जर पुरस्कार प्रदान करने वाली संस्था की प्रशासक डाना कैनेडी ने कहा कि बोर्ड में कई पत्रकार शामिल हैं, जो इस समय कोरोना वायरस महामारी पर रिपोर्टिंग करने में लगे हुए हैं। 
कैनेडी ने कहा कि उनका ध्यान इस महत्वपूर्ण मिशन पर है। ऐसे में इसे स्थगित करने पर 2020 पुलित्जर पुरस्कार के अंतिम दौर में पहुंचे दावेदारों का गहन मूल्यांकन करने के लिए उन्हें अतिरिक्त समय मिल पाएगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ट्रंप ने WHO पर लगाया बड़ा आरोप, फंडिंग रोकने की धमकी