Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

योगी सरकार का एक और मंत्री Corona से संक्रमित, खुद को किया आइसोलेट

हमें फॉलो करें योगी सरकार का एक और मंत्री Corona से संक्रमित, खुद को किया आइसोलेट
, शुक्रवार, 4 सितम्बर 2020 (20:02 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जलशक्ति राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख कोविड-19 की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी। औलख ने शुक्रवार को ट्वीट किया  कोविड 19 के प्रारंभिक लक्षण दिखने पर आज मैंने टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह से मैंने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है।

मेरा निवेदन है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया अपनी जांच करवा लें।गौरतलब है कि औलख योगी सरकार के 15वें मंत्री हैं जो कोरोना की चपेट में आए हैं।

इससे पहले अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रजा,औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना,एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह,पंचायती राज मंत्री भूपेन्द्र सिंह, एमएसएमई राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग,स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी कोरोना की गिरफ्त में आ चुके हैं।

इनके अलावा खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी और श्रम निर्माण एवं परामर्शदात्री समिति के अध्यक्ष ठाकुर रघुराज सिंह के अलावा होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान और प्राविधिक शिक्षामंत्री कमलरानी वरुण कोरोना की गिरफ्त में आ चुके हैं जिसमें चौहान की 16 अगस्त और श्रीमती कमलरानी वरुण की संक्रमण के चलते दो अगस्त को मृत्यु हो गई थी।(वार्ता)

4
Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

WHO के बयान से मची खलबली, अगले साल मध्य तक नहीं बनेगी Corona Vaccine