Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Coronavirus के मुक्त होने वालों सावधान! तेजी से गिरता है एंटीबॉडी का स्तर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Coronavirus के मुक्त होने वालों सावधान! तेजी से गिरता है एंटीबॉडी का स्तर
, मंगलवार, 8 दिसंबर 2020 (23:14 IST)
लॉस एंजिल्स। नोवेल कोरोनावायरस के खिलाफ बने एंटीबॉडी रोगी के स्वस्थ होने के बाद 'तेजी से समाप्त' हो सकते हैं। एक नए अध्ययन में यह दावा किया गया है। इस अध्ययन में 250 से अधिक कोरोनावायरस संक्रमितों पर उनके संक्रमणमुक्त होने के बाद 5 महीने तक अध्ययन किया गया।
'साइंस इम्यूनोलॉजी' पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन में अस्पतालों में भर्ती 79 कोविड-19 रोगियों से और अन्य 175 संक्रमितों से लिए गए रक्त प्लाज्मा के 983 नमूनों का विश्लेषण किया गया। अमेरिका में स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी की कैथरीना रोल्टगन समेत वैज्ञानिकों के अनुसार आईजीजी एंटीबॉडी लंबे समय तक रहने चाहिए थे लेकिन गंभीर रोगियों में भी इनमें धीमी गिरावट देखी गई।
 
अनुसंधानकर्ताओं ने परिणाम के आधार पर कहा कि कोरोनावायरस को समाप्त करने वाले विभिन्न प्रकार के एंटीबॉडी का स्तर लक्षण शुरू होने के लगभग पहले महीने के बाद गिरना शुरू हो गया। उन्होंने कहा कि ये नतीजे सीरो अध्ययनों की प्रामाणिकता पर महत्वपूर्ण सवाल खड़े करते हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Farmers protest LIVE Updates : गृह मंत्री अमित शाह के साथ किसानों की बैठक खत्म, सरकार देगी लिखित प्रस्ताव