Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिल्ली में कोरोना विस्फोट, करीब 1000 पुलिसकर्मी संक्रमित

हमें फॉलो करें दिल्ली में कोरोना विस्फोट, करीब 1000 पुलिसकर्मी संक्रमित
, सोमवार, 10 जनवरी 2022 (14:37 IST)
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच कोरोना ने दिल्ली में करीब 1000 पुलिसकुर्मियों को अपनी चपेट में ले लिया है। PRO और अतिरिक्त कमिश्नर चिनमय बिसवाल समेत सभी संक्रमित पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है।
 
उल्लेखनीय है कि दिल्ली पुलिस में 80,000 से ज्यादा कर्मी हैं। हाल ही में दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने पुलिस कर्मियों के बीच कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए SOP जारी की थी।
 
एसओपी के अनुसार, सभी पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दौरान चेहरे पर मास्क लगाना, सामाजिक दूरी का पालन करना और उचित तरीके से हाथों को धोना/सैनेटाइज करना चाहिए। जिन कर्मियों ने चिकित्सा वजहों से कोविड-19 रोधी टीके की खुराक नहीं ली है वे टीकाकरण के लिए फिर से चिकित्सकों की राय ले सकते हैं।
 
दिल्ली में रविवार को कोविड 19 (Covid-19) के 22,751 नए मामले सामने आए हैं जबकि 17 लोगों की मौत हो गई। राजधानी में पॉजिटिविटी रेट अब 23.53 फीसदी पहुंच गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बर्फबारी ने एलओसी पर भयंकर तबाही मचाई, कई स्थानों पर तारबंदी टूटी, पोस्टें बर्फ में दबीं