Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

COVID-19 : ऑस्ट्रेलियाई ओपन के लिए पहुंचे खिलाड़ी कड़े पृथकवास पर, 4 Corona मामले आए सामने

हमें फॉलो करें COVID-19 : ऑस्ट्रेलियाई ओपन के लिए पहुंचे खिलाड़ी कड़े पृथकवास पर, 4 Corona मामले आए सामने
, रविवार, 17 जनवरी 2021 (18:43 IST)
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के लिए 2 विशेष विमानों से यहां पहुंचे 47 खिलाड़ियों को कड़े पृथकवास पर भेज दिया गया है क्योंकि इन उड़ान में कोरोनावायरस (Coronavirus) के 4 मामले पॉजीटिव पाए गए हैं।

कुछ खिलाड़ी इस बात से भी नाराज थे कि उन्हें पॉजिटिव आए लोगों के साथ फ्लाइट में मौजूद होने की वजह से ही करीबी संपर्क श्रेणी में रख दिया गया है जिससे उन्हें अन्य खिलाड़ियों की तुलना में सख्त पृथकवास में रहना होगा।

अन्य खिलाड़ियों को अपने कमरे से निकलकर प्रत्‍येक दिन पांच घंटे अभ्यास की अनुमति होगी जबकि करीबी संपर्क वाले खिलाड़ियों के साथ ऐसा नहीं होगा और वे कमरों से बाहर नहीं निकल पाएंगे।

स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि सभी खिलाड़ियों को पहले ही जोखिम के बारे में चेतावनी दे दी गई है और इन नियमों को तोड़ने के संबंध में भी खिलाड़ियों को चेताया गया है। अगर पृथकवास के नियमों का उल्लंघन होता है तो उन्हें भारी जुर्माने के साथ और अधिक सुरक्षित पृथकवास परिसर में भेज दिया जाएगा जहां उनके होटल के कमरों के दरवाजों के बाहर पुलिस तैनात होगी।

शनिवार को तीन पॉजिटिव मामलों की घोषणा की गई थी और विक्टोरिया की कोविड-19 पृथकवास आयुक्त एम्मा कासार ने रविवार को कहा कि इसमें एक चौथा पॉजिटिव मामला भी सामने आया है। अभी तक कोई भी खिलाड़ी पॉजिटिव नहीं मिला है।

लास एंजिल्स की फ्लाइट में एक क्रू सदस्य, एक कोच और टीवी प्रसारण टीम के एक सदस्य को पॉजिटिव पाया गया। एक अन्य मामला अबुधाबी से पहुंची उड़ान में के एक कोच के पॉजिटिव आने का है। टूर्नामेंट के आयोजकों ने बताया कि लास एंजिल्स और अबुधाबी से यहां पहुंची उड़ान में ये मामले पाए गए हैं।

अधिकारियों ने कहा कि लास एंजिल्स से आए विशेष विमान में कोविड-19 के तीन मामले पाए गए। एक मामला अबुधाबी से यहां पहुंचे विमान में मिला। इन चारों को ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट लेने से पहले जांच में नेगेटिव पाया गया था। इन चारों को होटल में रखा गया है।

कनाडा की स्टार खिलाड़ी बियांका आंद्रीस्कू के कोच सिल्वेन ब्रूनीयु ने कहा है कि उन्हें अबुधाबी से यहां पहुंचने पर कोविड-19 के लिए पॉजीटिव पाया गया। उन्होंने कहा, मेरी टीम के अन्य सदस्यों का परीक्षण परिणाम नेगेटिव आया है।

दो बार की ओपन चैंपियन विक्टोरिया अजारेंका और 2014 अमेरिकी ओपन के उप विजेता केई निशिकोरी लास एंजिल्स की फ्लाइट में थे। इससे पहले अधिकारियों ने कहा कि लास एंजिल्स से आने वाले सभी यात्रियों को 14 दिन तक होटल में कड़े पृथकवास पर भेज दिया गया है।

टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने पुष्टि की कि लास एंजिल्स से पहुंचे विमान में 24 और अबुधाबी से आए विमान में 23 खिलाड़ी थे।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Bird flu : देश के कई राज्यों में बढ़े बर्ड फ्लू के मामले, प्रभावित जिलों में जाएगी केंद्रीय टीम