Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बड़ी खबर, बाबा रामदेव भी लगवाएंगे कोरोना वैक्सीन, कहा- इमरजेंसी में एलोपैथी बेहतर

Advertiesment
हमें फॉलो करें बड़ी खबर, बाबा रामदेव भी लगवाएंगे कोरोना वैक्सीन, कहा- इमरजेंसी में एलोपैथी बेहतर
, गुरुवार, 10 जून 2021 (10:19 IST)
हरिद्वार। एलोपैथी का विरोध करने वाले बाबा रामदेव ने भी अब कोरोनावायरस वैक्सीन लगवाने का फैसला किया है। बाबा ने सभी से टीका लगवाने की अपील की। रामदेव ने लोगों से कहा कि योग कोरोना से होने वाली जटिलताओं से बचाता है। योग और आयुर्वेद का अभ्यास करें।

बाबा रामदेव ने कहा कि हम चाहते हैं कि दवाओं के नाम पर किसी को परेशान न किया जाए और लोगों को अनावश्यक दवाओं से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि एलोपैथी आपातकालीन मामलों और सर्जरी के लिए बेहतर है।

उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री जन औषधि स्टोर खोलना पड़ा, क्योंकि ड्रग माफियाओं ने फैंसी दुकानें खोली हैं, जहां वे बुनियादी और आवश्यक के बजाय बहुत ज्यादा कीमतों पर अनावश्यक दवाएं बेच रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 जून से देश के 18 साल से ऊपर की उम्र के सभी लोगों के लिए वैक्सीन मुफ्त मुहैया कराने का एलान किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बिहार में 73% बढ़ा मौत का आंकड़ा, अब तक 5424 नहीं बल्कि 9375 लोगों की गई जान