Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिल्ली के बाद मुंबई में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल, बीते 24 घंटे में 490 मामले; महाराष्ट्र में कुल 1201 केस

Advertiesment
हमें फॉलो करें दिल्ली के बाद मुंबई में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल, बीते 24 घंटे में 490 मामले; महाराष्ट्र में कुल 1201 केस
, बुधवार, 22 दिसंबर 2021 (22:56 IST)
मुंबई। देश में कोरोना के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। भारत में ओमिक्रॉन संक्रमितों का आंकड़ा 200 के पार पहुंच गया है। ओमिक्रॉन (Omicron) के खतरे को देखते हुए केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकारें भी अलर्ट हो गई हैं।

क्रिसमस और नए साल को देखते हुए राज्य सरकारों की तरफ से कई तरह की पाबंदियों की घोषणा की है। दिल्ली के बाद मुंबई में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल आया है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बीते 24 घंटे में कोरोना के 490 नए मामले सामने आए हैं।
ALSO READ: क्रिसमस और न्यू ईयर की खुशियों को लगा Omicron का ग्रहण, देखें किस राज्य में क्या प्रतिबंध?
15 अक्‍टूबर के बाद यह पहला मौका है जब इतनी संख्‍या में नए मरीज मिले हैं। इससे पहले मंगलवार को 327 मामले सामने आए थे जबकि सोमवार को 204 मामले सामने आए थे। राहत की बात यह है कि इस दौरान किसी मरीज की जान वायरस के कारण नहीं गई।
ALSO READ: पश्चिम बंगाल में कोरोना विस्फोट, 29 स्कूली छात्र संक्रमण की चपेट में
महाराष्ट्र की बात की जाए तो राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1201 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले 3 नवंबर को 1193 मामले सामने आए थे। आज राज्य में कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट का कोई मामला सामने नहीं आया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आनंदीबेन पटेल बोलीं, सरयू परियोजना का पाप किसने किया?