पटना। बिहार में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान एक और व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद कोविड-19 से मरने वालों की संख्या मंगलवार को 925 पहुंच गई, जबकि राज्य में इस रोग से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 1,90,123 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोनावायरस संक्रमण से पूर्वी चंपारण जिले में एक मरीज की मौत हो जाने के साथ प्रदेश में इस रोग से मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 925 हो गई।
बिहार में सोमवार अपराह्न चार बजे से मंगलवार चार बजे तक कोरोनावायरस संक्रमण के 1265 नए मामले सामने आने के साथ प्रदेश में अब तक इस रोग के मामले बढ़कर 1,90,123 हो गए हैं। बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 1,04,131 नमूनों की जांच की गई और कोरोनावायरस संक्रमित 1255 मरीज ठीक हुए।
बिहार में अब तक 78,93,739 नमूनों की जांच की गई है। राज्य में अब तक 1,77,929 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के इलाजरत मरीजों की संख्या 11,268 है और ठीक होने की दर 93.59 प्रतिशत है।(भाषा)