पटना। बिहार में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप (सीएमजी) की बैठक खत्म हो गई है। सरकार ने प्रदेश में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है।
सीएमजी की बैठक में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। इसके तहत अब से रात 8 बजे तक ही दुकानें खुलेंगी। आवश्यक सेवाओं की दुकानें ही खुल सकेंगी। 8वीं तक के क्लास ऑनलाइन चलेंगे जबकि 9वीं से ऊपर के क्लास आधी क्षमता के साथ संचालित होंगी।
पूजा स्थल श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है। मंदिरों में पुजारी ही पूजा करेंगे, वहीं स्टेडियम व स्वीमिंग पुल को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। अंतिम संस्कार में 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे, वहीं सार्वजनिक स्थल पर 50 व्यक्ति ही शामिल हो सकेंगे। किसी भी तरह के कार्यक्रम के लिए प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य होगा।