Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बिहार में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, सब्जी खरीदने टूट पड़े लोग

हमें फॉलो करें बिहार में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, सब्जी खरीदने टूट पड़े लोग
, शनिवार, 11 अप्रैल 2020 (13:02 IST)
नई दिल्ली। लाख समझाने के बाद भी लोग वैश्विक महामारी कोरोना (Corona Virus) की गंभीरता को समझने को तैयार नहीं हैं। इसके लिए वे अपनी जान भी दांव पर लगाने से नहीं चूक रहे हैं। ऐसा ही नजारा बिहार के पटना में देखने को मिला, जहां लोगों ने खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा दीं। 
 
दरअसल, एएनआई ने एक वीडियो अपलोड किया जो कि पटना के दीघा इलाके का बताया जा रहा है। इस वीडियो में एक बहुत बड़ा जनसमूह दिखाई दे रहा है। एक सब्जी मार्केट में जुटे इन लोगों को न तो कोरोना वायरस की चिंता है, न ही सोशल डिस्टेंसिंग की फिक्र है।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बिहार में अब तक कोरोना संक्रमण के 60 मामले सामने आए हैं, जबकि एक व्यक्ति की मौत हुई है। चित्र सौजन्य : ट्विटर/एएनआई

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदौर के सबसे व्यस्त अस्पताल में Covid 19 'योद्धाओं' को नहीं है सांस लेने भर की फुर्सत