Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

BIOCON को मिली COVID-19 के इलाज में इटोलिजूमैब के प्रयोग की मंजूरी

हमें फॉलो करें BIOCON को मिली COVID-19 के इलाज में इटोलिजूमैब के प्रयोग की मंजूरी
, शनिवार, 11 जुलाई 2020 (21:37 IST)
नई दिल्ली। जैव प्रौद्योगिकी कंपनी बायोकॉन की बायोजॉलिक दवा इटोलिजूमैब (Itolizumab) का प्रयोग कोविड-19 के मरीजों के इलाज में करने की भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) से मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।

कंपनी ने बीएसई को बताया कि डीसीजीआई ने कोविड-19 के कारण श्वसन संबंधी गंभीर समस्याओं से जूझ रहे मरीजों के इलाज में इटोलिजूमैब इंजेक्शन (25 मिलीग्राम / 5 मिलीलीटर) का आपातकालीन प्रयोग करने की मंजूरी दी है।

कंपनी ने कहा कि इटोलिजूमैब पहली ऐसी बायोलॉजिक दवा है, जिसे दुनिया में कहीं भी कोविड-19 के मरीजों के इलाज में प्रयोग की मंजूरी मिली है। हालांकि कंपनी ने अभी यह नहीं बताया है कि वह इस दवा को किस दर से बेचेगी।

कंपनी ने कहा कि मुंबई और नई दिल्ली के कई अस्पतालों में नियंत्रित क्लीनिक परीक्षण के परिणामों के बाद इटोलिजूमैब के प्रयोग की मंजूरी मिली है। बायोकॉन की चेयरपर्सन किरण मजूमदार-शॉ ने कहा, नवोन्मेष आधारित एक बायोफार्मा होने के नाते कोविड-19 के मरीजों के इलाज में इटोलिजूमैब के प्रयोग की मंजूरी पाने से हम गौरवान्वित हैं।

उन्होंने कहा कि इसने कोविड-19 महामारी को हराने के प्रयासों में हो रहे वैश्विक नवोन्मेष में भारत को अग्रणी बना दिया है। हमारी योजना कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी से प्रभावित दुनिया के अन्य देशों में भी इस दवा को उपलब्ध कराने की है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में शनिवार को कोरोनावायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 27,114 नए मामले सामने आए। इस तरह देश में कुल संक्रमितों की संख्या आठ लाख के पार हो गई। अब तक इस महामारी से देश में 22 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हार्दिक पटेल को बनाया गया गुजरात कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष