Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हैरान करने वाला मामला, BJP नेता को लगे कोरोना वैक्सीन के 5 डोज

हमें फॉलो करें हैरान करने वाला मामला, BJP नेता को लगे कोरोना वैक्सीन के 5 डोज
, सोमवार, 20 सितम्बर 2021 (10:09 IST)
मेरठ। उत्तरप्रदेश में मेरठ जिले के सरधना इलाके में भाजपा के एक स्थानीय नेता को कोरोनावायरस रोधी टीके की 5 खुराक लगाए जाने का प्रमाण-पत्र मिलने का मामला सामने आया है। यहां जिला मुख्यालय पर मिली जानकारी के अनुसार सरधना नगर के मोहल्ला धर्मपुरी निवासी रामपाल सिंह (73) ने संक्रमण से बचाव के लिए टीके की दोनों खुराक ले ली है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने उनके नाम पर जो प्रमाण-पत्र जारी किया है, उसमें 3 बार में 5 खुराक लगना दर्शाया गया है। साथ ही 6ठी खुराक की संभावित तिथि भी पर्चे पर लिखी गई है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

 
रामपाल हिन्दू युवा वाहिनी में नगर संयोजक के साथ नगर में भाजपा के 79 नंबर बूथ के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने बताया कि 16 मार्च को पहला और 8 मई को दूसरा टीका लगवाया। सिंह ने कहा कि उन्होंने कोरोना वैक्सीनेशन के पोर्टल से अपना ऑनलाइन प्रमाणपत्र दिखवाया। यहां उन्हें पता चला कि उन्हें 2 बार नहीं, बल्कि 5 बार टीका लगना दिखाया गया है। साथ ही 6ठा टीका 8 दिसंबर से जनवरी 2022 के बीच में लगवाने के लिए तिथि दी गई हैं।

 
इस मामले में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अखिलेश मोहन का कहना है कि टीके की 2खुराक के लिए पोर्टल पर पंजीकरण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह पहला मामला है जिसमें 1 ही व्यक्ति का 6 बार टीका लगाने के लिए पंजीकरण हो गया। उन्होंने घटना को किसी की शरारत बताया है। उन्होंने कहा कि घटना की जांच जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. प्रवीण गौतम को सौंप दी गई है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हिरासत में लिए गए BJP नेता किरीट सोमैया, कोल्हापुर में कलेक्टर ने लगाई धारा 144